प्रश्न – आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?
- (A) आरपी सिंह
- (B) इरफान पठान
- (C) एस श्रीराम
- (D) लक्ष्मीपति बालाजी
उत्तर
(C) एस श्रीराम- CSK ने 2025 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीराम को सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
- इनकी नियुक्ति ड्वेन ब्रावो की जगह हुई है।
- श्रीराम 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रह चुके हैं।
- 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
- उन्होंने भारत के लिए कुल 08 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
प्रश्न – हाल ही में भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल को किस देश ने ‘मानद नाइटहुड अवार्ड’ से सम्मानित किया है?
- (A) ऑस्ट्रेलिया
- (B) ब्रिटेन
- (C) रूस
- (D) अमेरिका
उत्तर
(B) ब्रिटेन- ब्रिटेन ने सुनील भारती मित्तल को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित ‘मानद नाइटहुड पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
- यह पुरस्कार ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा दिया गया है।
प्रश्न – हाल ही में SEBI ने ‘एक्सिस सिक्योरिटीज’ पर कितने लाख का जुर्माना लगाया है?
- (A) 10 लाख
- (B) 15 लाख
- (C) 18 लाख
- (D) 20 लाख
उत्तर
(A) 10 लाख- सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
- यह जुर्माना स्टॉक ब्रोकर रूल्स व रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन के कारण लगाया है।
प्रश्न – एयरटेल DTH का किस कंपनी के साथ मर्जर होने वाला है?
- (A) Jio टीवी
- (B) Sun टीपी
- (C) टाटा Play
- (D) वीडियोकॉन टीवी
उत्तर
(C) टाटा Play- एयरटेल डीटीएच का टाटा की कंपनी टाटा प्ले के साथ मर्जर होने वाला है।
- इसमें एयरटेल की 50 से 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। जबकि टाटा प्ले की 45 से 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
- इससे पहले 2016 में डिश टीवी और वीडियोकॉन डीटीएच का मर्जर हुआ था।
प्रश्न – विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं?
- (A) मैग लेनिंग
- (B) स्मृति मंधाना
- (C) हरप्रीत कौर
- (D) एलिस पेरी
उत्तर
(D) एलिस पेरी- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
- मैग लेनिंग को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। लेनिंग ने आपीएल में 782 रन बनाए है। वही एलिस पेरी 800 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
- भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो, 654 रनों के साथ शेफाली वर्मा चौथे स्थान पर है। जबकि 645 रनों के साथ हरमनप्रीत कौर पांचवें स्थान पर है।