25 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स (25 February 2025 Current Affairs In Hindi)

Updated on

प्रश्न – आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?

  • (A) आरपी सिंह
  • (B) इरफान पठान
  • (C) एस श्रीराम
  • (D) लक्ष्मीपति बालाजी
उत्तर (C) एस श्रीराम
  • CSK ने 2025 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीराम को सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
  • इनकी नियुक्ति ड्वेन ब्रावो की जगह हुई है।
  • श्रीराम 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रह चुके हैं।
  • 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
  • उन्होंने भारत के लिए कुल 08 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

प्रश्न – हाल ही में भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल को किस देश ने ‘मानद नाइटहुड अवार्ड’ से सम्मानित किया है?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) रूस
  • (D) अमेरिका
उत्तर (B) ब्रिटेन
  • ब्रिटेन ने सुनील भारती मित्तल को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित ‘मानद नाइटहुड पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
  • यह पुरस्कार ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा दिया गया है।

प्रश्न – हाल ही में SEBI ने ‘एक्सिस सिक्योरिटीज’ पर कितने लाख का जुर्माना लगाया है?

  • (A) 10 लाख
  • (B) 15 लाख
  • (C) 18 लाख
  • (D) 20 लाख
उत्तर (A) 10 लाख
  • सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • यह जुर्माना स्टॉक ब्रोकर रूल्स व रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन के कारण लगाया है।

प्रश्न – एयरटेल DTH का किस कंपनी के साथ मर्जर होने वाला है?

  • (A) Jio टीवी
  • (B) Sun टीपी
  • (C) टाटा Play
  • (D) वीडियोकॉन टीवी
उत्तर (C) टाटा Play
  • एयरटेल डीटीएच का टाटा की कंपनी टाटा प्ले के साथ मर्जर होने वाला है।
  • इसमें एयरटेल की 50 से 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। जबकि टाटा प्ले की 45 से 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
  • इससे पहले 2016 में डिश टीवी और वीडियोकॉन डीटीएच का मर्जर हुआ था।

प्रश्न – विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं?

  • (A) मैग लेनिंग
  • (B) स्मृति मंधाना
  • (C) हरप्रीत कौर
  • (D) एलिस पेरी
उत्तर (D) एलिस पेरी
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
  • मैग लेनिंग को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। लेनिंग ने आपीएल में 782 रन बनाए है। वही एलिस पेरी 800 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
  • भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो, 654 रनों के साथ शेफाली वर्मा चौथे स्थान पर है। जबकि 645 रनों के साथ हरमनप्रीत कौर पांचवें स्थान पर है।

पिछले करेंट अफेयर्स भी पढ़ें

24 फरवरी, 2025 करेंट अफेयर्स
23 फरवरी, 2025 करेंट अफेयर्स
22 फरवरी, 2025 करेंट अफेयर्स
21 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
20 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
19 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
18 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
17 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
पुरे महीने के करेंट अफेयर्स पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!