CG ITI Counselling 2024 – सीजी आईटीआई काउंसलिंग की पूरी जानकारी देखें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीजी आईटीआई के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। छत्तीसगढ़ आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (Directorate of Training, Chhattisgarh) द्वारा किया जाता है। सीजी आईटीआई काउंसलिंग 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।

छत्तीसगढ़ आईटीआई के लिए किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं होती हैं। छात्रों का एडमिशन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। यह मेरिट लिस्ट 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकों आधार पर तैयार की जाती हैं। छात्रों को 6 माह और एक वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश के दौरान 1000/- रुपये शुल्क भरना होगा। जबकि दो वर्षीय कोर्स के लिए 2000/- रुपए शुल्क देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों के सभी दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है।

सीजी आईटीआई 2024 महत्त्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रमतारीखें
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगजून 2024
मेरिट लिस्टजुलाई 2024
एडमिशनअगस्त 2024

काउंसलिंग प्रक्रिया का लिंक

सीजी आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगयहाँ से करें

महत्त्वपूर्ण नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2024 कार्यक्रमयहाँ से प्राप्त करें
छत्तीसगढ़ आईटीआई 2024 प्रोस्पेक्ट्सयहाँ से प्राप्त करें

मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया

जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा और यह मेरिट लिस्ट आपके 10+2 के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

  • आरक्षण वर्ग को मेरिट लिस्ट में छूट दी जाएगी। यह सभी छूट राज्य स्तर पर होगी।
  • यदि दो छात्रों के अंक बराबर हैं तो, जिस छात्र की उम्र ज्यादा होगी उस छात्र को पहले स्थान पर रखा जायेगा।
  • छात्र ने आवेदन करते समय जिन दस्तावेज को जमा करवाया था। यदि वो दस्तावेज नहीं दिखा पता है तो, छात्र का एडमिशन रद्द हो सकता है।

सीजी आईटीआई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) – वर्तमान में राज्य के 05 औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं भिलाई, माना, बिलासपुर, रायगढ़ एवं कोरबा में संचालित है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) – वर्तमान में राज्य के 08 औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं क्रमशः भिलाई, रायपुर, माना, महासमुन्द बस्तर, अंबिकपुर, बिलासपुर, रायगढ़ एवं कोरबा में संचालित है।

भोजन – शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित छात्रावास में निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षणर्थियों को भोजनवृत्ति : 700/- प्रतिमाह दी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट- cgiti.cgstate.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “CG ITI Counselling 2024 – सीजी आईटीआई काउंसलिंग की पूरी जानकारी देखें”

  1. Mujhe iti karna hai lekin Mere kam present ke karan mujhe sit nhi mila…hme mouka hi nhi milta…sit khali hone par bhi …fir se admission start kar dete hai lekin jo pahle se form bhra hai…unka present kam hone ke karan unhe sit milta hi nhi…kam present hai to kya hua..hme bhi to iti karna hai…hme bhi mouka milna chahiye…

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!