प्रश्न 1. भारत में ‘वस्तु एवं सेवा कर (GST)’ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 30 जून
(B) 1 जुलाई
(C) 15 अगस्त
(D) 1 मई
उत्तर: (B) 1 जुलाई
प्रश्न 2. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस (National Doctors Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 15 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 1 जुलाई
(D) 5 जुलाई
उत्तर: (C) 1 जुलाई
प्रश्न 3. राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 2 जुलाई
(B) 1 जुलाई
(C) 5 जुलाई
(D) 10 जुलाई
उत्तर: (B) 1 जुलाई
प्रश्न 4. किस भारतीय बैंक को 1 जुलाई 2025 को 70 वर्ष पूरे हुए?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(D) एक्सिस बैंक
उत्तर: (C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र अंतर-एजेंसी बाल मृत्यु दर आकलन समूह (UNIGME) के अनुसार भारत में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कितनी प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है?
(A) 68%
(B) 72%
(C) 78%
(D) 80%
उत्तर: (C) 78%
प्रश्न 6. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल का कार्यकाल कब तक बढ़ाया गया है?
(A) दिसंबर 2025
(B) मार्च 2026
(C) जून 2026
(D) जुलाई 2027
उत्तर: (C) जून 2026
प्रश्न 7. किस देश में प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा को कोर्ट ने हाल ही में सस्पेंड कर दिया है?
(A) वियतनाम
(B) म्यांमार
(C) थाईलैंड
(D) इंडोनेशिया
उत्तर: (C) थाईलैंड
प्रश्न 8. जून 2025 में भारत का जीएसटी कलेक्शन कितना प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया?
(A) 5.8%
(B) 6.2%
(C) 7.5%
(D) 8.1%
उत्तर: (B) 6.2%
प्रश्न 9. भारतीय रेलवे ने सभी सुविधाएं एक प्लेटफार्म पर देने के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
(A) RailMitra
(B) BharatRail
(C) RailOne
(D) OneRail
उत्तर: (C) RailOne
प्रश्न 10. 2036 ओलंपिक के लिए भारत की दावेदारी को मजबूत करने हेतु किस नीति को मंजूरी दी गई है?
(A) ओलंपिक भारत मिशन 2036
(B) खेलो इंडिया योजना 2.0
(C) राष्ट्रीय खेल नीति 2025 (NSP)
(D) स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नीति
उत्तर: (C) राष्ट्रीय खेल नीति 2025 (NSP)
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें।