प्रश्न 1. भारत ने व्यक्तिगत चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए कौन-सा बायोबैंक लॉन्च किया है?
(A) इंडिया हेल्थ बायोबैंक
(B) फेनोम इंडिया नेशनल बायोबैंक
(C) भारत बायोजेनिक संग्रह
(D) जीनोमिक इंडिया प्रोजेक्ट
उत्तर : (B) फेनोम इंडिया नेशनल बायोबैंक
प्रश्न 2. विश्व बैंक की गिनी इंडेक्स रिपोर्ट में भारत को 25.5 स्कोर के साथ कौन-सा स्थान मिला है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
उत्तर : (C) चौथा
प्रश्न 3. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा जैव ईंधन उपभोक्ता कौन बना है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) भारत
उत्तर : (D) भारत
प्रश्न 4. भारत ने 58 साल में पहली बार एजबेस्टन में किस क्रिकेट टीम को हराया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर : (B) इंग्लैंड
प्रश्न 5. दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में पहली बार महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
(A) मारिया फर्नांडो
(B) जेनिफर गेर्लिंग्स-सिमंस
(C) एना वेनेजिया
(D) जूलिया गोंजालेज
उत्तर : (B) जेनिफर गेर्लिंग्स-सिमंस (Jennifer Geerlings-Simons)
प्रश्न 6. भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 7 पदक
(B) 9 पदक
(C) 11 पदक
(D) 13 पदक
उत्तर : (C) 11 पदक
प्रश्न 7. हाल ही में 10वां कॉनकाकैफ़ गोल्ड कप खिताब किस देश ने जीता?
(A) अमेरिका
(B) कोस्टा रिका
(C) ब्राज़ील
(D) मेक्सिको
उत्तर : (D) मेक्सिको
प्रश्न 8. हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिका में कौन-सी नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की है?
(A) फ्रीडम पार्टी
(B) न्यू अमेरिका
(C) अमेरिका पार्टी
(D) राइट चॉइस पार्टी
उत्तर : (C) अमेरिका पार्टी
प्रश्न 9. विश्व ज़ूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 5 जुलाई
(B) 6 जुलाई
(C) 7 जुलाई
(D) 8 जुलाई
उत्तर : (B) 6 जुलाई
प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर :- (D) राजस्थान
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें