प्रश्न 1. हाल ही में अडानी पावर लिमिटेड ने 4,000 करोड़ रुपये किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(A) एस्सार एनर्जी
(B) विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड
(C) रिलायंस पावर
(D) टाटा पावर लिमिटेड
उत्तर : (B) विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड
प्रश्न 2. हाल ही में किस प्रसिद्ध नाइजीरियाई फुटबॉल खिलाड़ी 61 वर्ष की आयु निधन हो गया है?
(A) जेजे ओकोचा
(B) ओबाफेमी मार्टिंस
(C) पीटर रूफाई
(D) केल्ची इहनाचो
उत्तर : (C) पीटर रूफाई
प्रश्न 3. पीएम मोदी को ब्राजील का कौन-सा सर्वोच्च सम्मान दिया गया है?
(A) ऑर्डर ऑफ रियो
(B) क्रॉस ऑफ ब्राजील
(C) नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस
(D) ब्राजीलियन प्रेसिडेंशियल मेडल
उत्तर : (C) नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस
प्रश्न 4. ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने बिना इंटरनेट से चलने वाला कौन-सा नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है?
(A) Bitconnect
(B) Whisper
(C) Bitchat
(D) PingNow
उत्तर : (C) Bitchat
प्रश्न 5. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश, जापान, कोरिया समेत कुल कितने देशों पर टैरिफ लगाया है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15
उत्तर : (C) 14
प्रश्न 6. SEBI की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में कितने रुपये डूबे हैं?
(A) ₹95,000 करोड़
(B) ₹1.06 लाख करोड़
(C) ₹85,000 करोड़
(D) ₹76,000 करोड़
उत्तर : 1.06 लाख करोड़ रुपये।
प्रश्न 7. हाल ही में दीपिका राठौड़ सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट किलिमंजारो’ की चढ़ाई पूरी की है, यह किस देश में स्थित है?
(A) केन्या
(B) नेपाल
(C) तंजानिया
(D) भूटान
उत्तर : (C) तंजानिया
प्रश्न 8. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बनें?
(A) हर्शेल गिब्स
(B) एबी डिविलियर्स
(C) वियान मुल्डर
(D) क्विंटन डिकॉक
उत्तर : (C) वियान मुल्डर (Wiaan Mulder)
प्रश्न 9. 18,150 मेगावाट क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी बनीं?
(A) एनटीपीसी
(B) टाटा पावर
(C) रिलायंस पावर
(D) अदाणी पावर
उत्तर : (D) अदाणी पावर
प्रश्न 10. मुंबई क्रिकेट संघ ने किसे फिर से गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?
(A) अजित आगरकर
(B) धवल कुलकर्णी
(C) जहीर खान
(D) प्रवीण कुमार
उत्तर : (B) धवल कुलकर्णी
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें