प्रश्न 1. विंबलडन 2025 का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनीं?
(A) अरिना सबालेंका
(B) एश्ले बार्टी
(C) इगा स्वियातेक
(D) ओन्स जाब्यूर
उत्तर : (C) इगा स्वियातेक (Iga Swiatek)
प्रश्न 2. ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं?
(A) पैट कमिंस
(B) जोश हेजलवुड
(C) मिचेल स्टार्क
(D) ब्रेट ली
उत्तर : (C) मिचेल स्टार्क
प्रश्न 3. ला प्लेग्ने इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल में अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा कर भारत का 87वां ग्रैंडमास्टर कौन बना?
(A) लियोन मेंडोंका
(B) राहुल श्रीवास्तव
(C) हरिकृष्णन ए. रा.
(D) प्रणव वेंकटेश
उत्तर : (C) हरिकृष्णन ए. रा.
प्रश्न 4. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त हुई?
(A) कंचन चौधरी
(B) मीनाक्षी लेखी
(C) सोनाली मिश्रा
(D) सीमा अग्रवाल
उत्तर : (C) सोनाली मिश्रा
प्रश्न 5. 13 जुलाई को किस राज्य में ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) ओडिशा
उत्तर : (C) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न 6. 2024-25 में आयकर रिफंड में 11 वर्षों में 474% की वृद्धि के बाद कुल कितना रिफंड जारी किया गया?
(A) ₹1.1 लाख करोड़
(B) ₹3.2 लाख करोड़
(C) ₹4.77 लाख करोड़
(D) ₹2.5 लाख करोड़
उत्तर : (C) ₹4.77 लाख करोड़
प्रश्न 7. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूर-दराज के छात्रों के लिए कौन-सी योजना लागू की है?
(A) एकल विद्यालय योजना
(B) PM Shri School Scheme
(C) सर्व शिक्षा अभियान
(D) मिशन प्रेरणा
उत्तर : (B) PM Shri School Scheme
प्रश्न 8. ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी (TKDL) लॉन्च करने वाला पहला देश कौन बना?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) दक्षिण कोरिया
उत्तर : (C) भारत
प्रश्न 9. 2025 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार किस भारतीय महिला को मिला है?
(A) किरण बेदी
(B) वर्षा देशपांडे
(C) अंजलि भारद्वाज
(D) ममता बनर्जी
उत्तर : (B) वर्षा देशपांडे
प्रश्न 10. ‘हरेला’ पर्व पर 16 जुलाई को किस राज्य में 5 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर : (B) उत्तराखंड
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें