16 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. हाल ही में गोवा की पहली ‘रो-रो फेरी’ सेवा किस नदी पर शुरू की गई है?

(A) जुआरी नदी
(B) मांडवी नदी
(C) चापोरा नदी
(D) ताम्बड़ी नदी

उत्तर : (B) मांडवी नदी

प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य में देश के दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया गया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) केरल

उत्तर : (C) कर्नाटक

प्रश्न 3. भारत का पहला ‘एक्वा टेक पार्क’ किस राज्य में शुरू किया गया है?

(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) असम

उत्तर : (D) असम

प्रश्न 4. GIFT सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) के नए CEO कौन बने हैं?

(A) अजय त्यागी
(B) संजय कौल
(C) अमिताभ कांत
(D) दीपक मोहंती

उत्तर : (B) संजय कौल

प्रश्न 5. QS Best Student City Ranking में भारत की सबसे सस्ती स्टूडेंट सिटी किसे घोषित किया गया है?

(A) बैंगलोर
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़

उत्तर : (C) दिल्ली

प्रश्न 6. केंद्रीय बजट 2025-26 में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को मंजूरी दी गई है?

(A) पीएम किसान समृद्धि योजना
(B) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(C) पीएम धन-धान्य कृषि योजना
(D) हर खेत हर बूंद योजना

उत्तर : (C) पीएम धन-धान्य कृषि योजना

प्रश्न 7. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताकर लौटने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन हैं?

(A) राकेश शर्मा
(B) आनंद मेनन
(C) शुभांशु शुक्ला
(D) मनोज सिंह

उत्तर : (C) शुभांशु शुक्ला

प्रश्न 8. हर साल किस दिन AI Appreciation Day मनाया जाता है?

(A) 12 जुलाई
(B) 14 जुलाई
(C) 16 जुलाई
(D) 18 जुलाई

उत्तर : (C) 16 जुलाई

प्रश्न 9. किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में गीता के श्लोकों का रोज़ पाठ अनिवार्य किया है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड

उत्तर : (D) उत्तराखंड सरकार।

प्रश्न 10. विश्व साँप दिवस (World Snake Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 14 जुलाई
(B) 15 जुलाई
(C) 16 जुलाई
(D) 17 जुलाई

उत्तर : (C) 16 जुलाई

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें
Free टेस्ट देने के लिए APP डाउनलोड करें
parikshapoint.com app

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!