प्रश्न 1. विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 15 जुलाई
(B) 17 जुलाई
(C) 18 जुलाई
(D) 20 जुलाई
उत्तर : (B) 17 जुलाई
प्रश्न 2. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(A) क्रिस गेल
(B) ड्वेन ब्रावो
(C) आंद्रे रसेल
(D) सुनील नारायण
उत्तर : (C) आंद्रे रसेल
प्रश्न 3. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी को ‘पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(A) नवनीत कौर
(B) दीप ग्रेस एका
(C) रानी रामपाल
(D) दीपिका
उत्तर :( D) दीपिका
प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) पंजा
उत्तर : (C) बिहार
प्रश्न 5. मणिपुर के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए?
(A) आर. रामास्वामी
(B) पुनीत कुमार गोयल
(C) सुनील अरोड़ा
(D) एन. विजयान
उत्तर : (B) पुनीत कुमार गोयल
प्रश्न 6. हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (HCCB) के नए CEO कौन बने हैं?
(A) राजेश गुप्ता
(B) हेमंत रूपानी
(C) सौरभ गांगुली
(D) अमिताभ कांत
उत्तर : (B) हेमंत रूपानी
प्रश्न 7. यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनीं?
(A) ओलेना जेलेंस्का
(B) यूलिया स्विरीडेंको
(C) कात्याना ब्लेसचेंको
(D) नतालिया पेट्रोवा
उत्तर : (B) यूलिया स्विरीडेंको
प्रश्न 8. ‘World Emoji Day’ हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 16 जुलाई
(B) 17 जुलाई
(C) 18 जुलाई
(D) 19 जुलाई
उत्तर : (B) 17 जुलाई
प्रश्न 9. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए?
(A) संजीव नारूला
(B) संदीप मेहता
(C) संजीव सचदेवा
(D) प्रदीप नांद्रा
उत्तर : (C) संजीव सचदेवा
प्रश्न 10. IIT मद्रास द्वारा लॉन्च की गई देश की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर का नाम क्या है?
(A) एल-चियर
(B) स्मार्ट चियर
(C) वाईडी वन
(D) यू-गो
उत्तर : (C) वाईडी वन
डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें