19 July 2025 Current Affairs in Hindi

Updated on

प्रश्न 1. किस केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए ‘महिला आरोग्य कक्ष’ का उद्घाटन किया है?

(A) मनसुख मांडविया
(B) स्मृति ईरानी
(C) अर्जुन राम मेघवाल
(D) अनुप्रिया पटेल

उत्तर : (C) अर्जुन राम मेघवाल

प्रश्न 2. किस भारतीय सेना में भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस निस्तार शामिल किया गया है?

(A) भारतीय वायुसेना
(B) भारतीय नौसेना
(C) भारतीय थल सेना
(D) सीमा सुरक्षा बल

उत्तर : (B) भारतीय नौसेना

प्रश्न 3. महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलकर किया?

(A) धर्मपुर
(B) ईश्वरपुर
(C) शांति नगर
(D) जयपुर

उत्तर : (B) ईश्वरपुर

प्रश्न 4. टाटा समूह ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए कितने करोड़ रुपये का कल्याण ट्रस्ट स्थापित किया है?

(A) ₹200 करोड़
(B) ₹350 करोड़
(C) ₹500 करोड़
(D) ₹100 करोड़

उत्तर : (C) ₹500 करोड़

प्रश्न 5. केंद्र सरकार 3,000 एथलीटों को 2036 ओलंपिक की तैयारी के लिए कितने रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा की है?

(A) ₹25,000
(B) ₹40,000
(C) ₹50,000
(D) ₹75,000

उत्तर : (C) ₹50,000

प्रश्न 6. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.049 अरब डॉलर घटकर कितना रह गया है?

(A) 693.2 अरब डॉलर
(B) 697.5 अरब डॉलर
(C) 699.736 अरब डॉलर
(D) 701.3 अरब डॉलर

उत्तर : (C) 699.736 अरब डॉलर

प्रश्न 7. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बनें?

(A) विराट कोहली
(B) रवींद्र जडेजा
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) शुभमन गिल

उत्तर : (B) रवींद्र जडेजा

प्रश्न 8. ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा 2025 के लिए ‘विश्व का ‘सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक’ किसे चुना गया है?

(A) ICICI बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) एक्सिस बैंक

उत्तर : (C) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्न 9. एक्सिस बैंक ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?

(A) नीरज गंभीर
(B) संदीप बख्शी
(C) अरविंद कृष्ण
(D) मनोज पांडेय

उत्तर : (A) नीरज गंभीर

प्रश्न 10. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की नई रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल पेमेंट में दुनिया नंबर-1 देश बना?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान

उत्तर : (C) भारत (जून में 24.03 लाख करोड़ की डिजिटल पेमेंट हुई)

डेली करेंट अफेयर्स यहाँ से पढ़ें
Free टेस्ट देने के लिए APP डाउनलोड करें
parikshapoint.com app

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!