खंड ‘अ’ (हिंदी साहित्य)
प्रश्न 1. ‘दूसरा सप्तक’ प्रकाशित हुआ–
(A) सन् 1943 ई०
(B) सन् 1951 ई०
(C) सन् 1959 ई०
(D) सन् 1979 ई०
उत्तर: (B) सन् 1951 ई०
प्रश्न 2. ‘सुमित्रानंदन पंत’ की रचना है–
(A) उर्वशी
(B) पल्लव
(C) संकेत
(D) कामायनी
उत्तर: (B) पल्लव
प्रश्न 3. ‘छायावाद’ की मुख्य विशेषता है–
(A) प्रकृति का मानवीकरण
(B) युद्धों का वर्णन
(C) यथार्थ चित्रण
(D) भक्ति की प्रधानता
उत्तर: (A) प्रकृति का मानवीकरण
प्रश्न 4. मैथिलीशरण गुप्त किस युग से संबंधित हैं–
(A) द्विवेदी युग
(B) शुक्ल युग
(C) छायावादी युग
(D) भारतेंदु युग
उत्तर: (A) द्विवेदी युग
प्रश्न 5. ‘केशव’ को ‘कठिन काव्य का प्रेत’ किसने कहा–
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) प्रियसरीन
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) मिश्रबंधु
उत्तर: (A) रामचंद्र शुक्ल
प्रश्न 6. ‘अजातशत्रु’ नाटक के नाटककार हैं–
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) रामकुमार वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर: (C) रामकुमार वर्मा
प्रश्न 7. इलाचंद्र जोशी की कहानियों का विषय है-
(A) सामाजिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) ऐतिहासिक
(D) राजनीतिक
उत्तर: (B) मनोवैज्ञानिक
प्रश्न 8. सन् 1918 से 1936 ई० तक का समय है–
(A) प्रेमचंद युग
(B) शुक्ल युग
(C) प्रसाद युग
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर: (D) उपयुक्त सभी
प्रश्न 9. मिलान कीजिए :-
| रचना | लेखक |
|---|---|
| (i) गोदान आँचल | (क) प्रेमचंद |
| (ii) चित्रलेखा | (ख) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ |
| (iii) उसने कहा था | (ग) भगवतीचरण वर्मा |
| (iv) कफन | (घ) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ |
सही उत्तर :-
(A) ख ग घ क
(B) ख क ग घ
(C) क ख ग घ
(D) ग घ क ख
उत्तर: (C) क ख ग घ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से उपन्यास है–
(i) सेवासदन
(ii) विराट की पद्मिनी
(iii) कफन
(iv) चित्रलेखा
(A) केवल (i)
(B) (i)(ii)(iii)
(C) (i)(ii)(iv)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर: (C) (i)(ii)(iv)
(कफन कहानी है)
प्रश्न 11. ‘करुण रस’ का स्थायी भाव है—
(A) रति
(B) हास
(C) शोक
(D) निर्वेद
उत्तर: (C) शोक
प्रश्न 12. सोहत ओढ़े पीत पट श्याम सलोने गात।
मनो नीलमणि शैल पर आतप पर्यो प्रभात॥
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है—
(A) उपमा अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार
उत्तर: (B) उत्प्रेक्षा अलंकार
प्रश्न 13. यह एक मात्रिक छंद है, इसमें चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में 11–13 के विराम में 24 मात्राएँ होती हैं। किस छंद का लक्षण है–
(A) सोरठा
(B) रोला
(C) चौपाई
(D) दोहा
उत्तर: (B) रोला
प्रश्न 14. ‘प्रहार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग किया गया है–
(A) प्र
(B) आ
(C) निर
(D) पर
उत्तर: (A) प्र
प्रश्न 15. ‘पंचतंत्र’ में कौन-सा समास है–
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
उत्तर: (B) द्विगु
प्रश्न 16. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं–
(A) दो
(B) पाँच
(C) छः
(D) आठ
उत्तर: (B) पाँच
प्रश्न 17. ‘आँसू’ का तत्सम रूप है–
(A) रोना
(B) आँख
(C) अंशु
(D) अश्रु
उत्तर: (D) अश्रु
प्रश्न 18. कर्तृवाच्य में प्रधानता होती है-
(A) कर्ता की
(B) भाव की
(C) कर्म की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) कर्ता की प्रधानता
प्रश्न 19. ‘लाभ’ शब्द में वचन और विभक्ति है-
(A) षष्ठी विभक्ति एकवचन
(B) सप्तमी विभक्ति द्विवचन
(C) षष्ठी विभक्ति बहुवचन
(D) चतुर्थी विभक्ति बहुवचन
उत्तर: (A) षष्ठी विभक्ति एकवचन
प्रश्न 20. निम्नलिखित शब्दों में सर्वनाम है-
(A) मनुष्य
(B) बचपन
(C) कोई
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर: (C) कोई

