UP Board Class 10 Hindi Model Paper 2026 : PDF डाउनलोड करें

Updated on

खंड ‘अ’ (हिंदी साहित्य)

प्रश्न 1. ‘दूसरा सप्तक’ प्रकाशित हुआ

(A) सन् 1943 ई०
(B) सन् 1951 ई०
(C) सन् 1959 ई०
(D) सन् 1979 ई०

प्रश्न 2. ‘सुमित्रानंदन पंत’ की रचना है

(A) उर्वशी
(B) पल्लव
(C) संकेत
(D) कामायनी

प्रश्न 3. ‘छायावाद’ की मुख्य विशेषता है

(A) प्रकृति का मानवीकरण
(B) युद्धों का वर्णन
(C) यथार्थ चित्रण
(D) भक्ति की प्रधानता

प्रश्न 4. मैथिलीशरण गुप्त किस युग से संबंधित हैं

(A) द्विवेदी युग
(B) शुक्ल युग
(C) छायावादी युग
(D) भारतेंदु युग

प्रश्न 5. ‘केशव’ को ‘कठिन काव्य का प्रेत’ किसने कहा

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) प्रियसरीन
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) मिश्रबंधु

प्रश्न 6. ‘अजातशत्रु’ नाटक के नाटककार हैं

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) रामकुमार वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत

प्रश्न 7. इलाचंद्र जोशी की कहानियों का विषय है-

(A) सामाजिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) ऐतिहासिक
(D) राजनीतिक

प्रश्न 8. सन् 1918 से 1936 ई० तक का समय है

(A) प्रेमचंद युग
(B) शुक्ल युग
(C) प्रसाद युग
(D) उपयुक्त सभी

प्रश्न 9. मिलान कीजिए :-

रचनालेखक
(i) गोदान आँचल(क) प्रेमचंद
(ii) चित्रलेखा(ख) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(iii) उसने कहा था(ग) भगवतीचरण वर्मा
(iv) कफन(घ) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

सही उत्तर :-

(A) ख ग घ क
(B) ख क ग घ
(C) क ख ग घ
(D) ग घ क ख

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से उपन्यास है

(i) सेवासदन
(ii) विराट की पद्मिनी
(iii) कफन
(iv) चित्रलेखा

(A) केवल (i)
(B) (i)(ii)(iii)
(C) (i)(ii)(iv)
(D) उपयुक्त सभी

प्रश्न 11. ‘करुण रस’ का स्थायी भाव है—

(A) रति
(B) हास
(C) शोक
(D) निर्वेद

प्रश्न 12. सोहत ओढ़े पीत पट श्याम सलोने गात।
मनो नीलमणि शैल पर आतप पर्यो प्रभात॥

उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है—
(A) उपमा अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

प्रश्न 13. यह एक मात्रिक छंद है, इसमें चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में 11–13 के विराम में 24 मात्राएँ होती हैं। किस छंद का लक्षण है

(A) सोरठा
(B) रोला
(C) चौपाई
(D) दोहा

प्रश्न 14. ‘प्रहार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग किया गया है

(A) प्र
(B) आ
(C) निर
(D) पर

प्रश्न 15. ‘पंचतंत्र’ में कौन-सा समास है

(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व

प्रश्न 16. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं

(A) दो
(B) पाँच
(C) छः
(D) आठ

प्रश्न 17. ‘आँसू’ का तत्सम रूप है

(A) रोना
(B) आँख
(C) अंशु
(D) अश्रु

प्रश्न 18. कर्तृवाच्य में प्रधानता होती है-

(A) कर्ता की
(B) भाव की
(C) कर्म की
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. ‘लाभ’ शब्द में वचन और विभक्ति है-

(A) षष्ठी विभक्ति एकवचन
(B) सप्तमी विभक्ति द्विवचन
(C) षष्ठी विभक्ति बहुवचन
(D) चतुर्थी विभक्ति बहुवचन

प्रश्न 20. निम्नलिखित शब्दों में सर्वनाम है-

(A) मनुष्य
(B) बचपन
(C) कोई
(D) उपयुक्त सभी

Download Complete PDF

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!