बिहार आईटीआई रिजल्ट 2025 जल्द जारी होंगे। छात्र अपना रिजल्ट डिस्क्रीट वाइज और ओपन मेरिट लिस्ट द्वारा देख सकते हैं। रिजल्ट का लिंक नीचे दिए हुआ है। बिहार आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर और जन्म तिथि डालना होगा। रिजल्ट की घोषणा मई, 2025 तक हो सकती है।
बता दें कि सामान्य श्रेणी में कुल 12,589 सीटे हैं। ईबीसी श्रेणी में 4500 और एससी एवं एसटी श्रेणी में 4275 सीटे हैं। हालांकि इन सीटों में समय अनुसार बदलाव भी हो सकता है। बिहार आईटीआई में सीट रिजर्वेशन की बात करें तो, ईबीएस वर्ग के लिए 18 प्रतिशत और एससी वर्ग के लिए 15 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। बाकी आरक्षण की जानकारी नीचे आर्टिकल में दी हुई है।
Bihar ITI Result 2025 Date
बिहार आईटीआई परीक्षा 2025 की तिथि
11 मई, 2025
परीक्षा का रिजल्ट
मई-जून 2025
काउंसलिंग प्रक्रिया
जून, 2025
अलॉटमेंट लेटर
जून, 2025
बिहार आईटीआई सीट आरक्षण 2025
उम्मीदवार नीचे से बिहार आईटीआई 2025 सीट आरक्षण की जांच कर सकते हैं।
वर्ग
प्रतिशत
अनुसूचित जाति
20%
अनुसूचित जनजाति
02%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
25%
पिछड़ा वर्ग
18%
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)
10%
सामान्य वर्ग
25%
बिहार आईटीआई सीटें 2024 के अनुसार
वर्ग
महिला
पुरुष
कुल सीटें
सामान्य वर्ग
1,462
11,127
12,589
एससी
467
3,558
4025
एसटी
31
223
254
ईबीसी
527
4,004
4,531
बीसी
350
2,670
3,020
आरसीजी
86
663
749
बिहार आईटीआई रिजल्ट 2025 कैसे देखें?
स्टेप 1 – बिहार आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या स्टेप देखें।
स्टेप 2 – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 3 – फिर आपको बिहार आईटीआई रैंक कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 – आपके सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा।
स्टेप 5 – दोनों ऑप्शन में से एक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6 – उसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर show rank पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7 – show rank के बाद आपके सामने रिजल्ट खुल जायेगा।