हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 (Haryana ITI Admission 2025)

Updated on

Haryana ITI Admission 2025 – आईटीआई हरियाणा एडमिशन के लिए आवेदन 06 जून से 20 जून, 2025 के बीच कर सकते हैं। आप हरियाणा आईटीआई में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र की आयु 01 सितम्बर, 2025 के अनुसार कम से कम 14 साल होनी चाहिए। दाखिला लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है।

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा आईटीआई एडमिशन का आयोजन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय, हरियाणा द्वारा किया जाता है। हरियाणा राज्य में आईटीआई के लिए 196 सरकारी और 186 प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान हैं।

हरियाणा आईटीआई 2025 जरूरी तारीखें

हरियाणा आईटीआई 2025 आवेदन पत्र, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग आदि से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

कार्यक्रमतिथियां
आवेदन करने की तिथि06 जून से 20 जून, 2025
मेरिट लिस्टजुलाई, 2025
काउंसलिंगजुलाई 2025
एडमिशनअगस्त 2025

महत्त्वपूर्ण लिंक

हरियाणा आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025यहाँ से करें
हरियाणा आईटीआई रिजल्ट/मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा आईटीआई काउंसलिंग 2025यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा आईटीआई प्रोस्पेक्ट्स 2025यहाँ से प्राप्त करें

हरियाणा आईटीआई योग्यता मापदंड 2025

हरियाणा आईटीआई 2025 एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है। उम्मीदवार उसकी जांच कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • कक्षा 8वीं पास
  • कक्षा 10वीं पास
  • कक्षा 12वीं पास

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता

  • एडमिशन के समय उम्मीदवार के पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अन्य

  • उम्मीदवार को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
ट्रेडअवधियोग्यता
Advanced CNC Machining Technician2 साल10वीं पास
ArchitecturalDraugthsman2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Baker & Confectioner1 साल10वीं पास
Wood Work Technician1 साल8वीं पास
Catering & Hospitality Assistant1 साल10वीं पास
Computer Aided Embroidery and Designing1 साल10वीं पास
Computer Hardware & Network Maintenance1 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Computer Operator and Programming Assistant1 साल10वीं पास
Cosmetology1 साल10वीं पास
Data Entry Operator6 महीने10वीं पास
Dental Laboratory Equipment Technician2 साल10वीं पास
Desktop Publishing Operator1 साल10वीं पास
Draughtsman (Civil)2 साल10वीं पास
Draughtsman(Mechanical)2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Dress Making1 साल8वीं पास
Drone Technician6 महीनेगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Electrician2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Electronics Mechanic2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Electroplater2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Fashion Design & Technology1 साल10वीं पास
Fibre to Home Technician6 महीने10वीं पास
Fire Technology and Industrial Safety Management1 सालनीचे नोटिफिकेशन देखें
Fitter2 सालगणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास
Food Production (General)1 साल10वीं पास
Food & Beverages Service Assistant1 साल10वीं पास
Footwear Maker1 साल8वीं पास
Forger & Heat Treater1 साल10वीं पास
Foundryman1 साल10वीं पास
हरियाणा आईटीआई 2025 योग्यता मापदंड की पूरी जानकारी के लिएयहाँ क्लिक करें

हरियाणा आईटीआई में सीटों का आरक्षण

आरक्षण लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी को ही मिलेगा।

वर्गप्रतिशत
अनुसूचित जाति20% (SC 10% / ST 10%)
पिछड़ा वर्ग27% (16% for Block-A &11% for Block-B)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10%
दिव्यांग04%

हरियाणा आईटीआई की फीस कितनी है?

नीचे टेबल में छात्रों को एडमिशन के दौरान यह शुल्क जमा करना होगा। सबसे नीचे टेबल एनुअल फीस भी दी हुई है।

इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए (पहला साल)

एडमिशन फीस5000/-
पहली Quarter फीस5250/-
कुल10250/-

इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए (दूसरा साल)

एडमिशन फीस5000/-
पहली Quarter फीस5875/-
कुल10875/-

नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए (पहला साल)

एडमिशन फीस5000/-
पहली Quarter फीस4050/-
कुल9050/-

नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए (दूसरा साल)

एडमिशन फीस5000/-
पहली Quarter फीस4675/-
कुल9675/-
ट्रेड वर्गAnnual fee per trainee under Craftsmen Training
Scheme
इंजीनियरिंग26,000/-
नॉन-इंजीनियरिंग21,200/-

हरियाणा आईटीआई एडमिशन पर FAQs

हरियाणा में आईटीआई एडमिशन 2025 कब होंगे?

हरियाणा आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया 06 जून, 2025 से शुरू हो गया है।

क्या हरियाणा आईटीआई 2025 एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा होगी?

नहीं, कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।

हरियाणा में आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है?

आप 20 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हो।

हरियाणा आईटीआई की फीस कितनी है?

हरियाणा आईटीआई में इंजीनियरिंग कोर्स की सालाना 26,000/- और नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स की सालाना 21,200/- फीस है।

हरियाणा में कितने सरकारी आईटीआई हैं?

हरियाणा आईटीआई में 196 सरकारी और 186 प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान हैं।

हरियाणा आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट- admissions.itiharyana.gov.in

अन्य राज्यों के आईटीआई एडमिशन के लिए यहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

4 thoughts on “हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 (Haryana ITI Admission 2025)”

Leave a Reply

error: Content is protected !!