Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttarakhand D.El.Ed Application Form 2024 {आवेदन प्रक्रिया शुरू} उत्तराखंड डीएलएड के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

उत्तरखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) द्वारा द्विवर्षीय डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 05 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन शुल्क 30 सितम्बर, 2024 तक जमा करवा सकते हैं।

उत्तरखंड डीएलएड में कुल 650 सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जायेगा।

उत्तराखंड डीएलएड एडमिशन की महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू05 सितम्बर, 2024
आवेदन समाप्त
28 सितम्बर, 2024
शुल्क जमा करना
30 सितम्बर, 2024
फॉर्म में संशोधन
01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर, 2024
प्रवेश पत्र
जल्द
परीक्षा की तिथि
30 नवंबर, 2024 (समय 10 बजे से 12:30 तक)
आंसर की
नवंबर, 2024

 शैक्षिक योग्यता

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान अथवा विज्ञानेत्तर विषयों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीण होना चाहिए।

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की 01 जुलाई, 2024 के अनुसार न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार द्वारा आयु में छूट दी जाएगी।

उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम पैटर्न 2024

उम्मीदवार नीचे से उत्तराखंड डीएलएड 2024 एग्जाम पैटर्न के बारे में जान सकते हैः-

  • कुल प्रश्न- 200
  • कुल अंक- 200
  • कुल समय- 2 घंटे 30 मिनट
  • एग्जाम टाइप- ऑबजेक्टिव
  • एग्जाम मोड- ऑफलाइन
  • विषय- सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता एवं शिक्षण अभिरुचि

उत्तराखंड डीएलएड 2024 सीटें

वर्गसीटें
विज्ञान वर्ग325
विज्ञानेत्तर वर्ग325
कुल650

उत्तराखंड डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे, जैसे-

  • फोटोग्राफ
  • सिग्रनेचर
  • अंगूठे का निशान
डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ5 से 100 केबी के बीचजेपीजी
सिग्रनेचर2 से 50 केबी के बीचजेपीजी
अंगूठे का निशान10 से 150 केबी के बीचजेपीजी

उत्तराखंड डीएलएड 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीफीस
जनरल और ओबीसीरु. 600/-
एससी और एसटीरु. 300/-
पीडब्ल्यूबीडीरु. 150/-

पेमेंट मोड – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग

उत्तराखंड डीएलएड 2024 आवेदन पत्र कैसे जमा करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके UK DElEd 2024 Online Application Form जमा कर सकते हैं।

  • स्टेप 1- सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और उसमें मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें।
  • स्टेप 3- अब अपना आवेदन पूरा करें।
  • स्टेप 4- आवेदन पत्र के साथ अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • स्टेप 5- आखिरी में एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनlink
उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्डयहाँ से प्राप्त करें
रिजल्ट एवं मेरिट लिस्टयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटukdeled.com
उत्तराखंड डीएलएड 2024 प्रॉसपेक्ट्सयहाँ से प्राप्त करें

UK DELED FAQs

प्रश्न- उत्तराखंड में डीएलएड के फॉर्म कब आएंगे?

उत्तरः उत्तराखंड डीएलएड 2024 के फॉर्म 05 सितम्बर, 2024 को जारी हो चुके हैं।

प्रश्न- क्या मैं उत्तराखंड में 12 वीं के बाद deled कर सकता हूँ?

उत्तरः उत्तराखंड डीएलएड एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न- डीएलएड क्या होता है?

उत्तरः डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन होता है, जो दो साल का टीचिंग में डिप्लोमा कोर्स होता है।

Leave a Reply