अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन (Aligarh Muslim University Admission)- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में है। ये एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना वर्ष 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी। वर्ष 1921 में इसे भारतीय अधिनियम के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्ज़ा प्राप्त हुआ था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कला, विज्ञान, वाणिज्य जैसे विषयों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और डॉक्टरेट कोर्सेज करवाता है। आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी जैसे कोर्स में एडमिशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET) प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है।
Aligarh Muslim University Admission 2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। इस यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज जैसे बीए ओनर्स, बीएससी और बीएफए और पीजी कोर्सेज जैसे एमए, एमबीए, एमएससी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में पास होना ज़रूरी है। पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों का स्नातक (ग्रेजुएशन) पूरा होना ज़रूरी है। यूजी-पीजी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके एप्लीकेशन फोर्म जमा करना होगा। यूजी-पीजी प्रोग्राम में आवेदन करने की तारीख अलग-अलग होती है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दाखिला से संबंधित अन्य जानकारी नीचे दी गई है। विद्यार्थी हमारी इस पोस्ट की मदद से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Aligarh Muslim University (AMU) Admission 2024
यूनिवर्सिटी | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी |
स्थापित वर्ष | 1920 |
लोकेशन | उत्तर प्रदेश, लखनऊ |
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटी | स्टेट |
एडमिशन क्रराइटेरिया | एंट्रेंस |
कोर्स | यूजी/पीजी/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट/डॉक्टरेट |
एंट्रेंस एग्जाम | बीए (ऑनर्स) / बीएससी (ऑनर्स) / बीए (एलएलबी) / एमए / एमकॉम / एमसीए / एमबीए / एमएड / एमएससी / पीएचडी (वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, ललित कला) पीजी बैंकिंग जोखिम और बीमा प्रबंधन में डिप्लोमा, पीजी व्यवसाय वित्त में डिप्लोमा, पीजी हाइड्रोजियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स। |
एप्लिकेशन मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा का प्रकार | ऑफलाइन (लिखित परीक्षा) |
वेबसाइट | amu.ac.in |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीख के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी टेबल को देखें।
यूजी/पीजी कोर्स
कार्यक्रम | आवेदन की तारीख |
बीए(ऑनर्स)/ बीएससी (ऑनर्स)/बीए (एलएलबी)एमए/ एमकॉम/ एमसीए/ एमबीए/एमएड/ एमएससी | फरवरी से मार्च 2024 तक |
डॉक्टरेट/डिप्लोमा कोर्स
कार्यक्रम | आवेदन की तारीख |
पीएचडी (वनस्पति विज्ञान,वाणिज्य,शिक्षा,ललित कला)/पीजी बैंकिंग जोखिम और बीमा प्रबंधन में डिप्लोमा, पीजी व्यवसाय वित्त में डिप्लोमा, पीजी हाइड्रोजियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स। | फरवरी से मार्च 2024 तक |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड
- यूजी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास होनी ज़रूरी है।
- पीजी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- पीएचडी में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास मास्टर डिग्री होना ज़रूरी है और इसके साथ विद्यार्थी यूजी और पीजी दोनों कोर्स में 50% अंक के साथ पास हो।
- डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 50% अंकों के साथ वाणिज्य / कला / विज्ञान / सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 आवेदन प्रक्रिया
विद्यार्थियों को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन पत्र के साथ मांगे गए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे। आवेदन करने के लिए शुल्क भी जमा करना होगा।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है।
- वेबसाइट पर जाना होगा फिर विद्यार्थियों को पासवर्ड बनाना होगा और ईमेल आइडी की जानकारी देनी होगी। सफलतापूर्वक इसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए दर्ज करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- लॉगिन करना होगा फिर स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग अलग है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के द्वारा किया जा सकता है।
- विद्यार्थी केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ
- स्कैन डॉक्यूमेंट्स
- स्कैन हस्ताक्षर
- अंगूठे के निशान की स्कैन कॉपी
आवेदन शुल्क
- सामान्य/अनारक्षित: 650/- रु.
- सामान्य ईडब्लूयएस/ओबीसी-एनसीएल: 600/- रु.
- एससी/एसटी/पीडब्लूयबीडी/तृतीय लिंग: 550/- रु.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 एंट्रेंस एग्जाम
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। यहां पर यूजी, पीजी, डॉक्टरेट और डिप्लोमा जैसे कोर्स में दाखिला लेने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास होना ज़रूरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करना पड़ेगा फिर परीक्षा की तिथि जारी होगी। परीक्षा तिथि जारी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा होने के बाद जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और उनकी काउंसलिंग भी होगी। फिर विद्यार्थियों का सीट अलॉटमेंट होगा। फीस जमा होने के बाद ही दाखिला प्रक्रिया पूरी होगी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स और फीस
कोर्स | फीस |
यूजी कोर्स | 13,095/- रु. |
पीजी कोर्स | 26,191/- रु. |
पीएचडी | 20,000-25,000/- रु. |
डिप्लोमा | 26,191/- रु. |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ (जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड)
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जाति प्रमाणपत्र
- चरित्र प्रमाणपत्र
- यूजी की मार्कशीट
- माइग्रैशन सर्टिफिकेट
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
FAQs
प्रश्न 1- क्या एएमयू एक सरकारी विश्वविद्यालय है?
उत्तर: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। इसका स्वामित्व सरकार के पास है।
प्रश्न 2- क्या मुझे एएमयू में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?
उत्तर: नहीं एएमयू में दाखिला प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है।
प्रश्न 3- एएमयू में कितने कोर्स हैं?
उत्तर: यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीएचडी सहित 13 विभागों के तहत 300 अधिक कोर्स प्रदान करता है।
प्रश्न 4- एएमयू के लिए कौन पात्र है?
उत्तर: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त राज्य/केंद्रीय बोर्ड से समकक्ष परीक्षा में पास होना ज़रूरी है।
प्रश्न 5- फैशन डिजाइनिंग कोर्स एएमयू में उपलब्ध है?
उत्तर: हाँ, एएमयू में 3 साल का वोक इन फैशन डिज़ाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी कोर्स करवाया जाता है।
अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए | यहाँ क्लिक करें |