बीकॉम के बाद क्या करें (Best Career Options After B.Com in Hindi)

Updated on

बीकॉम के बाद क्या करें (Career Options After B.Com in Hindi) : काफी छात्रों को परेशानी होती है कि बीकॉम के बाद क्या करें?, आज हम इसी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। हर साल लाखों की संख्या में छात्र बीकॉम कोर्स की डिग्री प्राप्त करते हैं। लेकिन कुछ ही छात्र समझ पाते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि बीकॉम के बाद नौकरी करना चाहते हैं या कोई कोर्स करना चाहते हैं। आज हम उन्हीं महत्वपूर्ण बिंदु पर बात करेंगे। आर्टिकल के आखिरी तक आपको समझ आ जायेगा कि आपको क्या करना चाहिए।

B.Com के बाद आगे की पढ़ाई करना (Higher Studies Options)

छात्रों के पास सबसे पहला ऑप्शन की अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना। आप जितनी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, उतना ही आगे नौकरी के ऑप्शन होंगे। नीचे कुछ कोर्स की लिस्ट है :-

  • M.Com (Master of Commerce)
    • बीकॉम करने के बाद सबसे अच्छा M.Com कोर्स है। यह कोर्स ज्यादातर छात्र करते हैं।
    • इसमें आपके लिए ‘लेक्चरर, बैंकिंग, अकाउंटिंग, रिसर्च’ जैसे ऑप्शन होंगे।
  • MBA (Master of Business Administration)
    • MBA भी सबसे बेहतर ऑप्शन है। जिसमें ‘कॉर्पोरेट सेक्टर और मैनेजमेंट’ करियर बेहतर हैं।
    • स्पेशलाइजेशन: Finance, Marketing, HR, International Business.
  • CA (Chartered Accountancy)
    • आज कल CA भी बड़ा लोकप्रिय करियर बन गया है। अधिकतर छात्र यह कोर्स कर रहे हैं।
    • इसके अंदर आप ‘अकाउंटिंग, टैक्सेशन और ऑडिटिंग’ जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • CMA (Cost Management Accounting)
    • इसमें ‘कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल’ बेहतर ऑप्शन है।
    • आप करियर ऑप्शन में Cost Accountant, Financial Controller, Risk Manager आदि का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • CS (Company Secretary)
    • आपके पास इस कोर्स में ‘कॉर्पोरेट गवर्नेंस और लीगल मैनेजमेंट’ के लिए बेहतर ऑप्शन है।
    • इसमें करियर ऑप्शन में Company Secretary, Corporate Lawyer और Compliance Officer आदि चुन सकते हैं।

बीकॉम के बाद कुछ स्किल बेस्ड कोर्स

आज के समय स्किल बेस्ड कोर्स का महत्व बढ़ गया है। स्किल बेस्ड कोर्स करने के बाद आपको काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है। कुछ लिस्ट हमारे द्वारा दी जारी रही है, इसमें आप बेहतर करियर बना सकते हैं।

Stock Market & Investment Banking
Data Analytics / Business Analytics
Digital Marketing Course
Financial Modeling
Tally & GST Certification
oreign Courses: CPA, ACCA, CFA

B.Com के बाद सरकारी नौकरी पाने के ऑप्शन

यदि आप बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी करने का सोच रहे हैं, तो आपके पास बहुत बेहतर विकल्प है। नीचे अपनी रूचि के अनुसार सूची देख सकते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी
  • परीक्षा (IBPS, SBI, RBI) क्षेत्रों में
    • IBPS PO / Clerk
    • SBI PO / Clerk
    • RBI Assistant / Grade B Officer
  • पदों के नाम
    • बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO)
    • क्लर्क (ब्याज क्लर्क, ऋण क्लर्क, सुरक्षा क्लर्क आदि)
    • विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer)
    • आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी (RBI Grade B Officer) High Salary Job.
  • वेतन औसत : 30,000–80,000
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
  • मुख्य परीक्षाएं
    • एसएससी सीजीएल (SSC CGL) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा।
    • एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 10+2 स्तरीय परीक्षा
  • पदों के नाम
    • आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector)
    • लेखा परीक्षक (Auditor)
    • सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer)
    • मंत्रालयों में “अकाउंटेंट” का काम (Accountant in Ministries)
  • वेतन औसत : 35,000–70,000/-
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (IAS, IPS, IFS)
  • परीक्षा
    • UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE)
  • पदों के नाम
    • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
    • भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
    • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • वेतन औसत : 60,000–1,00,000+
Insurance सेक्टर में नौकरी
  • परीक्षाएं
    • LIC सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO)
    • NICL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO)
  • पदों के नाम
    • बीमा अधिकारी (Insurance Officer)
    • प्रशासनिक अधिकारी (Administrative officer)
    • वित्त अधिकारी /लेखा कार्यकारी (Finance/Accounts Executive)
  • वेतन औसत : 30,000–70,000/-
राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS)
  • परीक्षाएं
    • UPPCS, MPPSC, RAS परीक्षाएं
  • पदों के नाम
    • वाणिज्य कर अधिकारी (Commercial Tax Officer)
    • जिला रजिस्ट्रार (District Registrar)
    • सहकारी निरीक्षक (Cooperative Inspector)
    • डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector)
  • वेतन औसत : 40,000–80,000/-
रेलवे में नौकरी
  • परीक्षाएं
    • RRB NTPC
    • RRB Group B
  • पदों के नाम
    • अकाउंट क्लर्क (Accounts Clerk)
    • ट्रेन मैनेजर (मालगाड़ी) (Goods Guard)
    • स्टेशन मास्टर (Station Master)
    • कमर्शियल अप्रेंटिस (Commercial Apprentice)
  • वेतन औसत : 25,000–60,000/-
रक्षा क्षेत्र में नौकरियां (Defence Jobs)
  • परीक्षाएं
    • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)
    • वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT)
  • पदों के नाम
    • भारतीय नौसेना अधिकारी (Indian Navy Officer)
    • भारतीय सेना अधिकारी (Indian Army Officer)
    • भारतीय नौसेना अधिकारी (Indian Navy Officer)
  • वेतन औसत : 50,000–90,000/-

B.Com के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के विकल्प

छात्रों के पास सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नीचे लिस्ट में कुछ पदों के नाम दिए हुए हैं :-

पदों के नाम
Accountant
Tax Consultant
Finance Executive
Data Analyst
Marketing & Sales Executive
HR Assistant

बीकॉम के बाद अपना Startup शुरू करना

अगर आपको न कोई कोर्स करना हो और न ही कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी करनी हो, तो आपके पास सबसे अच्छा विकल्प है अपना व्यापार शुरू करना। आज भारत में युवा पीढ़ी तेजी से अपना स्टार्टअप शुरू कर रही है। जिसमें से काफी लोगों को सफलता भी मिल रही है। नीचे हम कुछ ऐसी लिस्ट दे रहे हैं, जिसमें आप अपना बिजनेस खोल सकते हैं।

स्टार्टअपक्यों करना?शुरूआती निवेश
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीआज कल कंपनी काफी जरूरत होती है50 हजार से 1 लाख
ई-कॉमर्स स्टोर (ऑनलाइन शॉप के लिए)फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट बेचना1 से 2 लाख
अकाउंटिंग एंड टैक्स कंसल्टेंसीबीकॉम वाले छात्र के लिए काफी अच्छा है30 से 40 हजार
स्टॉक सलाहकार सेवाएँफाइनेंस वाले छात्र के लिए बेहतर हैकेवल लाइलेंस (कॉस्ट)
ऑनलाइन कोचिंग और टूशनकॉमर्स वाले छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाना20 से 50 हजार

छात्र इसके अलावा अपनी रूचि के अनुसार भी अपना Startup शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

छात्र अपनी रूचि के अनुसार अपना विकल्प चुन सकते हैं।

बैंकिंग और फाइनेंस में रुचि हैIBPS, SBI, RBI
अकाउंटिंग और टैक्सेशन पसंद हैSSC CGL (Income Tax Inspector, Auditor)
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैंUPSC, State PCS
देश सेवा करनी हैDefence (CDS, AFCAT)
स्टेबल जॉब चाहिएRailway, Insurance Sector
अपना स्टार्टअपरूचि अनुसार

B.Com Ke Baad Kya Kare (FAQs)

B.Com के बाद बिना कोचिंग सरकारी नौकरी मिल सकती है?

हाँ बिल्कुल मिल सकती है, यदि आप लगन से किसी भी परीक्षा की तैयारी करें और खुद बार बार अभ्यास करें।

B.Com के बाद सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?

दुनिया में कोई भी काम आसान नहीं होता है। सभी काम में मेहनत लगती है। हालांकि Banking (IBPS Clerk, SBI Clerk) और SSC CHSL परीक्षा कुछ हदतक आसान हो सकती है।

B.Com के बाद सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी कौन सी है?

UPSC Civil Services (IAS, IPS, IFS) और SSC CGL (Income Tax Inspector, Auditor) सबसे अच्छी जॉब मानी जाती है।

बी.कॉम के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

सभी सबसे लोकप्रिय कोर्स : MBA, CA/CS/CMA, ACCA/CPA हैं।

B.com करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यह जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करता है। हालांकि आप 30 हजार से 1 लाख रुपये कमा सकते हैं।

B.Com करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी?

आपको बैंकिंग सेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट और बिज़नेस आदि में जॉब मिल सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!