आज हम छात्रों के लिए कक्षा 3 गणित विषय की बिहार बोड की पुस्तकें लेकर आये हैं। छात्र इस पुस्तक को इस पेज से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 3 गणित पुस्तक का पीडीएफ नीचे टेबल में दिया हुआ है। कक्षा 3 गणित पुस्तक में कुल 13 पाठ शामिल हैं। पहले अध्याय का नाम ‘ज्यामिति’ और आखिरी अध्याय का नाम ‘आंकड़ों का निरूपण’ है।
छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 3 गणित की पुस्तक पूरी तरह से निःशुल्क है। छात्रों से इस पुस्तक के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।