CG Set Application Form 2024 – तिथि, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, फीस, सीजी सेट 2024 की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीजी सेट 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 13 मई से 09 जून 2024 के बीच भर सकते हैं। इस साल छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET Exam 2024) का आयोजन 21 जुलाई 2024 को किया जायेगा। हालांकि परीक्षा की तिथि अभी संभावित है। यदि उम्मीदवार से फॉर्म भरते समय कोई भी गलती हो जाती है तो, 10 जून से 12 जून 2024 के बीच सीजी सेट फॉर्म 2024 (CG Set form 2024) में सुधार कर सकते हैं।

छात्रों को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रश्न पत्र 1 का समय सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक दूसर प्रश्न पत्र दोपहर 2 बजे से 4:15 के बीच होगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू13 मई से 09 जून 2024
शुल्क जमा09 जून 2024
फॉर्म में सुधार10 जून से 12 जून 2024
परीक्षा21 जुलाई 2024 (संभावित)
प्रश्न पत्र 1 का समयसुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक
प्रश्न पत्र 2 का समयदोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक
सीजी सेट के लिए योग्यता
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्यविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के स्नातकोत्तर होना चाहिए।
  • एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 
  • योग्यता में आरक्षण केवल छत्तीसगढ़ के निवासी के लिए होगा। 
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के लिएकोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।
छत्तीसगढ़ के बाहरी निवासियों को 700/- रुपये
परीक्षा केंद्र

08 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी

  • अम्बिकापुर 
  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • जगदलपुर
  • रायपुर
  • दंतेवाड़ा
  • कांकेर
  • जशपुर

सीजी सेट परीक्षा के विषय

सभी उम्मीवारों के लिए प्रश्न पत्र-1 अनिवार्य है। जबकि प्रश्न पत्र-2 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित निम्न 19 विषय / विषय समूह में आयोजित होगी।

स.क्र.विषय
1हिंदी
2अंग्रेजी
3सामाजिक विज्ञान
4अर्थशास्त्र (Economics)
5समाजशास्त्र (sociology)
6इतिहास (History)
7भूगोल
8भौतिक विज्ञान (physical Science)
9गणितीय विज्ञान (mathematical science)
10रसायन विज्ञान (Chemical Science)
11जीवन विज्ञान (Life Sciences)
12कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग (Computer Science & Application)
13व्यापार (Commerce)
14कानून (law)
15संस्कृत
16मनोविज्ञान (Psychology)
17पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (Library & Information Science)
18व्यायाम शिक्षा (Physical Education)
19गृह विज्ञान (Home Science)

सीजी सेट 2024 परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों को बता दें कि सीजी सेट की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) आधारित होंगे। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र के लिए एक घंटे का समय और प्रश्न पत्र-2 के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जायेंगे। विस्तार से समझने के लिए नीचे टेबल देखें।

प्रश्न पत्रप्रश्न की संख्याअंकसमय 
1501001 घंटा
21002002 घंटा

ध्यान दें, प्रश्न पत्र 2 में गणितीय विज्ञान (mathematical science) से 60 अंकों के प्रश्न होंगे। जबकि 40 अंकों के प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय गणित या सांख्यिकी (statistics) चयन करना होगा।

सीजी सेट फॉर्म 2024 कैसे भरें?

उम्मीदवारों के पास दो विकल्प है। नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट आवेदन करें या हमारे द्वारा (आधिकारिक वेबसाइट से) दिए हुए स्टेप का पालन करें।

स्टेप 1 – सबसे पहले उम्मीदवारों को vyapam.cgstate.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों ‘Online Application’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3 – फिर आपको ‘CGSET2024’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 – फिर आप 08 नंबर दिए हुए लिंक Online Application Form पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 – फिर आप दी हुई निर्देश पढ़कर फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
आधिकारिक सूचनायहाँ से प्राप्त करें
शार्ट नोटिफकेशनयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!