छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एडमिशन 2024, कानपुर | CSJMU Admission 2024

Photo of author
Usha Parewa
Last Updated on

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एडमिशन (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Admission)- छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी। छत्रपति शाहू जी एक महान समाज सुधारक थे। इन्हीं के नाम पर यूनिवर्सिटी का नाम रखा गया, इस यूनिवर्सिटी को पहले कानपुर यूनिवर्सिटी के नाम से जाता था। छत्रपति शाहू ने अपने समय में कई शैक्षिक कार्य किए। उन्होंने जाति धर्म की परवाह किए बिना सभी के लिए शिक्षा नि:शुल्क कर दी। छत्रपति शाहू जी ने छात्रवृति की शुरुआत की और सभी धर्म और जाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावस की स्थापना की। इस यूनिवर्सिटी में सामाजिक विज्ञान, कला, विज्ञान, प्रबंधन, चिकित्सा आदि विषयों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी-डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीएचडी जैसे कोर्स करवाए जाते हैं। विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यह लेख पूर्ण पढ़ें।

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Admission 2024, Kanpur

इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन होता है, यूजी में एडमिशन के लिए विद्यार्थी का 12वीं पास होना आवश्यक है। यदि किसी विद्यार्थी को पीजी कोर्स में एडमिशन लेना है, तो उसके पास बीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ यूजी और पीजी दोनों कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए तय अंक के साथ पास होना ज़रूरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। फिर फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे तारीख, कोर्स, डॉक्यूमेंट्स, आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता करने के लिए विद्यार्थी नीचे लिखी सभी जानकारी पढ़ें।

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Admission 2024, Kanpur
यूनिवर्सिटी छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
स्थापित वर्ष 1966
लोकेशन उत्तरप्रदेश, कानपुर
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटीस्टेट
एडमिशन क्रराइटेरियाप्रवेश परीक्षा
कोर्स यूजी/पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/पीएचडी
एंट्रेंस एग्जाम बीए/बीए (ऑनर्स)/बीएससी/बीकॉम/बीपीईडी/बीएफए/एमए/एमकॉम/एमएफए/एमएससी/एमटेक/एमपीए/एमटेक/एमएड/पीएचडी(अर्थशास्त्र/हिन्दी/अंग्रेजी/कानून/फिज़िक्स/केमिस्ट्री/उर्दू/संस्कृत/फिज़िकल एजुकेशन/पॉलिटिकल साइंस/पेंटिंग/म्यूजिक) आदि।
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
वेबसाइटcsjmu.ac.in 

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी ज़रूरी तारीखें

यूजी/पीजी/पीएचडी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
कोर्सतारीख
यूजी (बीए/बीए (ऑनर्स)/बीएससी/बीकॉम/बीपीईडी)जुलाई – अगस्त 2024 तक
पीजी (एमए/एमकॉम/एमएफए/एमएससी/एमटेक/एमपीए/एमटेक/एमएड)जुलाई – अगस्त 2024 तक
पीएचडी (अर्थशास्त्र/हिन्दी/अंग्रेजी/कानून/फिज़िक्स/केमिस्ट्री/उर्दू/संस्कृत/फिज़िकल एजुकेशन/पॉलिटिकल साइंस/पेंटिंग/म्यूजिक)अप्रैल – मई 2024 तक
डिप्लोमा (होटल मैनेजमेंट/परफॉर्मिंग एंड क्रिएटिव आर्ट्स/इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)जुलाई 2024 तक
सर्टिफिकेट(सोशल मीडिया/ग्राफिक डिजाइन/फोटोग्राफी/टीवी पत्रकारिता)जुलाई 2024 तक

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता मापदंड इस प्रकार हैं-

  • यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में पास होना ज़रूरी है।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए बीए की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एमए की डिग्री होनी चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा में पास होना भी ज़रूरी है।

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट csjmu.ac.in पर आवेदन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया से जुड़े दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ें।
  • पीजी और यूजी दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को विषय के साथ कॉलेज का भी चयन करना है।
  • आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है और फिर उसे जमा करना है।
  • फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • स्पेलिंग भी जरूर चेक कर लें।
  • फिर आवेदन के लिए सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्वयं द्वारा भरी गई सभी जानकारी को क्रॉस चेक कर लें।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आवेदन के लिए तय शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान नेट बैंकिग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के द्वारा किया जा सकता है।
  • भुगतान राशि की रसीद (पर्ची) का प्रिन्ट ज़रूर लें।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • बीए में एडमिशन के लिए12वीं की मार्कशीट
  • एमए में एडमिशन के लिए बीए की मार्कशीट
  • पीएचडी में एडमिशन के लिए एमए की मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • स्थानातंरण प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • मूल निवास प्रमाणपत्र

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी: 600/- रु.
  • आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी: 400/- रु.

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 प्रवेश परीक्षा

छत्रपति शाहू यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा से होता है। यदि विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में पास नहीं हो पाता, तो उसका एडमिशन नहीं हो पाएगा भले ही उसने 12वीं कक्षा या बीए में कितना भी अच्छा स्कोर किया हो। प्रवेश परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता और प्रक्रिया तय की गई हैं। जैसे बीए के लिए विद्यार्थी 12वीं पास होना चाहिए और एमए के लिए विद्यार्थी को बीए पास होना ज़रूरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करना है। इसके बाद परीक्षा की तारीख तय होगी फिर एडमिट कार्ड जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा में जो विद्यार्थी पास होंगे फिर उनकी मेरिट लिस्ट निकलेगी और उनकी काउंसलिंग भी होगी। फिर जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनका सीट अलॉटमेंट होगा। फिर अंत में फीस जमा होने के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स

कार्यक्रम कोर्स के नाम
यूजी(बीए/बीए (ऑनर्स)/बीएससी/बीकॉम/बीपीईडी)
पीजी(एमए/एमकॉम/एमएफए/एमएससी/एमटेक/एमपीए/एमटेक/एमएड)
पीएचडी(अर्थशास्त्र/हिन्दी/अंग्रेजी/कानून/फिज़िक्स/केमिस्ट्री/उर्दू/संस्कृत/फिज़िकल एजुकेशन/पॉलिटिकल साइंस/पेंटिंग/म्यूजिक)
डिप्लोमा(होटल मैनेजमेंट/परफॉर्मिंग एंड क्रिएटिव आर्ट्स/इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)
सर्टिफिकेट(सोशल मीडिया/ग्राफिक डिजाइन/फोटोग्राफी/टीवी पत्रकारिता)

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 फीस

कोर्सऔसत फीस
बीपीईडी20,000/- रु.
बीए (ऑनर्स)18,000/- रु.
बीएससी20,000/- रु.
बीसीए18,000/- रु.
बीकॉम75,001/- रु.
एलएलबी25,500/- रु.
एमए20,000/- रु.
एमएड1,560/- रु.
एमएफए15,000/- रु.
एमएससी25,000/- रु.
एमपीए20,000/- रु.
डिप्लोमा कोर्स25,000-25,020/- रु.
पीएचडी75,000-1 लाख/- रु.
सर्टिफिकेट5,000-10,000/- रु.

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

  • सभागार
  • व्याख्यान कक्ष
  • पोस्ट ऑफिस
  • हरा भरा परिसर
  • शाहू जी पार्क
  • पुस्तकालय
  • केन्द्रीय कार्यशाला
  • कंप्यूटर केंद्र
  • गेस्ट हाउस
  • हॉस्टल
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • ओपन जिम
  • स्विमिंग पूल
  • योग केंद्र
  • स्टेडियम
  • प्लेसमेंट सेल
  • स्टूडेंट सहायता केंद्र
  • भाषा प्रयोगशाला
  • बिजनस लैब
  • आर्ट गैलरी
  • डाटा सेंटर
  • कॉफी हाउस
  • कैन्टीन
  • व्यायामशाला
  • कानूनी सहायता केंद्र
  • केन्द्रीकृत पार्किंग
  • मलजल उपचार संयंत्र

FAQs

प्रश्न 1- क्या सीएसजेएमयू एक सरकारी कॉलेज है?
उत्तर: जी हाँ, सीएसजेएमयू एक सरकारी कॉलेज है।

प्रश्न 2- सीएसजेएमयू का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी।

प्रश्न 3- छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी का पहले क्या नाम था?
उत्तर: कानपुर यूनिवर्सिटी।

प्रश्न 4- सीएसजेएमयू में एडमिशन कैसे लें?
उत्तर: सीएसजेएमयू की आधिकारिक वेबसाइट csjmu.ac.in पर आवेदन करके विद्यार्थियों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है और इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी पास करना ज़रूरी है।  

प्रश्न 5- क्या सीएसजेएमयू बीए ऑफर करती है?
उत्तर: हाँ, ये 3 वर्ष का यूजी कोर्स है।

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!