Haryana Polytechnic Admission 2024 – पूरी जानकारी देखें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून से 05 जुलाई, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार हरियाणा पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग और दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नॉन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 12 जून से 05 जुलाई, 2024 के बीच फॉर्म भर सकते हैं, जबकि लेटरल एंट्री के लिए 03 से 28 जून के बीच भर सकते हैं।

उम्मीदवार कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है। वर्तमान में राज्य में कुल 119 पॉलिटेक्निक संस्थान है। जिसमें से 23836 उम्मीदवार आराम से प्रवेश लें सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन10 जून से 05 जुलाई, 2024
नॉन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन12 जून से 05 जुलाई, 2024
अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List)08 जुलाई, 2024
अस्थाई योग्यता सूची में संशोधन एवं दस्तावेज अपलोड09 जुलाई से 12 जुलाई, 2024
अंतिम योग्यता सूची (Final Merit List)15 जुलाई, 2024
प्रथम सीट आवंटन की तिथि18 जुलाई, 2024
मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग (1000/- शुल्क के साथ)19 जुलाई से 23 जुलाई, 2024
अपवर्ड मूवमेंट के आवेदकों की सूची वेबसाइट पर जारी करना 25 जुलाई, 2024
दूसरी सीट आवंटन29 जुलाई, 2024
मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग एवं शुल्क के साथ30 जुलाई से 02 अगस्त, 2024
मूल प्रमाण पत्र एवं शेष शुल्क जमा तथा इच्छुक उम्मीदवार द्वारा इंटरनल स्लाइडिंग हेतु आवेदन05 अगस्त से 08 अगस्त 2024
संस्थान में इंटरनल स्लाइडिंग के लिए जाना13 अगस्त, 2024
कक्षाओं का प्रारंभ 16 अगस्त, 2024
दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री 
आवेदन की तिथि03 जून से 28 जून, 2024
अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List)03 जुलाई, 2024
योग्यता सूची में संशोधन एवं दस्तावेज अपलोड04 जुलाई से 08 जुलाई, 2024
फाइनल मेरिट लिस्ट10 जुलाई, 2024
प्रथम सीट आवंटन15 जुलाई, 2024
मूल दस्तावेज एवं शुल्क लेकर संस्थान में रिपोर्टिंग16 जुलाई से 20 जुलाई, 2024
अपवर्ड मूवमेंट के आवेदकों की सूची वेबसाइट पर जारी करना 23 जुलाई, 2024
दूसरी सीट आवंटन की तिथि25 जुलाई, 2024
सभी दस्तावेज एवं शुल्क लेकर रिपोर्टिंग26 जुलाई से 30 जुलाई, 2024
संस्थान में एडमिशन शुल्क एवं दस्तावेज जमा करवाना31 जुलाई, 05 अगस्त 2024
संस्थान में इंटरनल स्लाइडिंग के लिए जाना07 अगस्त, 2024

हरियाणा पॉलिटेक्निक के लिए एग्जाम पैटर्न

हरियाणा डीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम आदि जानकारी नीचे से प्राप्त करें।

  • समय सीमा – 100 मिनट
  • प्रश्न संख्या – 100 ऑबजेक्टिव
  • कुल अंक – 100
  • मिडियम – इंग्लिश
  • मार्किंग स्कीम – नेगेटिव मार्किंग
  • सिलेबस – कक्षा 12वीं हरियाणा बोर्ड
  • विषय – इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस एंड एप्टिट्यूड, मैथमेटिक्स, साइंस

काउंसलिंग प्रक्रिया 2024

हरियाणा डीईटी 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एजमिशन दिया जाता है।

काउंसलिंग के समय में जरूरी दस्तावेजों की सूची

  • कैटेगिरी सर्टिफिकेट
  • रेसीडेंस सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डीईटी एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड।
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट ।
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट ।

सीटों का आरक्षण 2024

वर्गसीट
ऑल इंडिया वर्ग की सीटें15%
स्टेट कोटा85%
हरियाणा ओपन जनरल वर्ग50%
हरियाणा के आरक्षित वर्ग50%
एससी20%
बेकवर्ड क्लास (ए)16%
बेकवर्ड क्लास (बी)11%
पीडब्लूडी3%
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन फॉर्म 2024यहाँ से भरें
रिजल्ट और मेरिट लिस्ट 2024यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटLink
इंजीनियरिंग आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
नॉन इंजीयरिंग आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
लेटरल एंट्री कोर्स आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Haryana Polytechnic Admission 2024 – पूरी जानकारी देखें”

Leave a Reply

error: Content is protected !!