हिमाचल प्रदेश आईटीआई एडमिशन 2024 (HP ITI Admission 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 (Himachal Pradesh ITI 2024)- हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकि शिक्षा बोर्ड द्वारा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) एडमिशन 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन एचपीटेक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार HP ITI Online Form 2024 इस पेज के द्वारा भी भर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 (Himachal Pradesh ITI 2024)

हिमाचल प्रदेश राज्य में 132 सरकारी और 137 प्राइवेट आईटीआई हैं। उम्मीदवारों को hp iti admission के लिए फीस और चॉइस फिलिंग भी जमा करनी होगी। hptsb online admission के लिए अलग-अलग राउंड होंगे। जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास हैं वो इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग के अलग-अलग एक साल और दो साल ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। एचपी आईटीआई एडमिशन 2024 (hp ITI Admission 2024) की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़ें।

एचपी आईटीआई 2024 एडमिशन तारीख

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 एडमिशन से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

एचपी आईटीआई 2024 कार्यक्रम तारीखें
आवेदन की तारीख जून से जुलाई 2024
आवेदन शुल्क और चॉइस फिलिंगजुलाई 2024
सीटों के आवंटन की तारीख (पहला राउंड)जुलाई 2024
ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ रिपोर्टिंग की तारीखअगस्त 2024
पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद (Vacant Seats)अगस्त 2024
रजिस्ट्रेशन दूसरे राउंड के लिए अगस्त 2024
शुल्क जमा एवं चॉइस फिलिंग (दूसरे राउंड)अगस्त 2024
सीट अलॉटमेंट लेटर (दूसरे राउंड)अगस्त 2024
ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ रिपोर्टिंग अगस्त 2024
दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद (Vacant Seats)अगस्त 2024
स्पॉट राउंड सितंबर 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 आवेदन पत्रयहाँ से प्राप्त करें
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 रिजल्ट/मेरिट लिस्टयहाँ से प्राप्त करें
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 काउंसलिंग / अलॉटमेंट लेटरयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 एडमिशन नोटिसयहाँ से प्राप्त करें
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 प्रोस्पेक्ट्सयहाँ से प्राप्त करें
हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 काउंसलिंग शेड्यूलयहाँ से प्राप्त करें

हिमाचल प्रदेश आईटीआई योग्यता मापदंड 2024

हिमाचल प्रदेश आईटीआई एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडों के अंतर्गत आपको अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच करनी होगी। योग्यता मापदंड की जानकारी हमनें नीचे उपलब्ध करवाई हुई है।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए।  

आयु सीमा

  • छात्रों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • ड्राइवर कम मैकेनिक (LMV) व्यवसाय के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी देखें- बिहार आईटीआई

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2024 पाठ्यक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल के माध्यम से व्यवसाय, प्रशिक्षण अवधि और योग्यता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग के लिए 

व्यवसाय प्रशिक्षण अवधिन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
कारपेंटर (Carpenter)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट (Civil Engineering Assistant)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस (Computer Hardware & Network
Maintenance)
एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
ड्राफ्टमैन(सिविल ) (Draughtsman (Civil)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
ड्राफ्टमैन(मैकेनिकल ) (Draughtsman (Mechanical)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument mechanic)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
फिटर (fitter)दो साल  (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
औद्योगिक चित्रकार (Industrial painter)एक साल  (दो  सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आईसीटीएसएम Information Communication Technology System Maintenance (ICTSM)दो साल  (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आईटी (Information Technology)दो साल  (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic )दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आंतरिक सजावट और डिजाइन (Interior decoration and design)एक साल  (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट (Mechanist)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मेसन (बिल्डिंग निर्माता) Mason (Building Constructor)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (Mechanic Computer Hardware)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक (मोटर व्हीकल ) Mechanic (Motor Vehicle)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एंड ऐरकण्डीशनर) Mechanic (Refrigeration and Air-Conditioner)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक (ट्रेक्टर ) Mechanic (Tractor)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (Mechanic Auto Electrical and Electronics )एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक डीजल इंजन (Mechanic diesel engine)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक मोटरसाइकिल (Mechanic motorcycle)एक साल (दो  सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
पेंटर जनरल (Painter General )दो साल (चार  सेमेस्टर) 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
फिजियोथेरेपी तकनीशियन (Physiotherapy Technician )एक साल (दो सेमेस्टर) 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर (Plastic Processing Operator )एक साल (दो सेमेस्टर) 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
प्लम्बर (Plumber)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक (Pump Operator-cum-Mechanic)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
रेडियोलोजी तकनीशियन (Radiology Technician)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
शीट मेटल वर्कर (Sheet Metal Worker)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
सर्वेयर (Surveyor)एक साल (दो सेमेस्टर))10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (Technician Power Electronic System)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन (Textile Wet Processing Technician)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टूल एंड डाई मेकर (डीएस एंड मोल्ड्स) Tool & Die Maker (Dies & Moulds)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टर्नर (Turner)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
वेल्डर (Welder) एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
वेल्डर (जीएमएडव्लू एंड जीटीएडव्लू) 
Welder (GMAW & GTAW)
एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
वेल्डर (पाइप )Welder (Pipe)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
वेल्डर (स्ट्रक्चरल) Welder (Structural)एक साल (दो सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
वायरमैन (Wireman)दो साल (चार सेमेस्टर)10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)

ये भी देखें- राजस्थान आईटीआई

नॉन इंजीनियरिंग के लिए 

बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (Basic Cosmetology)एक साल (दो सेमेस्टर )10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 +2 प्रणाली के अंतर्गत )
कंप्यूटर एडिड एम्ब्रोइडरी एंड डिजाइनिंग (Computer Aided Embroidery And Designing)एक साल (दो सेमेस्टर )10वीं पास (10 + 2 व्यवस्था के अंतर्गत)
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programming Assistant)एक साल (दो सेमेस्टर )10वीं पास (10 + 2 व्यवस्था के अंतर्गत)
डेंटल लेबोरेटरी इक्विपमेंट तकनीशियन (Dental Laboratory Equipment Technician)दो साल (चार सेमेस्टर )कक्षा दसवीं पास
डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर (Desk Top Publishing Operator) एक साल (दो सेमेस्टर )कक्षा दसवीं पास
डिजिटल फोटोग्राफर (Digital Photographer)एक साल (दो सेमेस्टर )कक्षा दसवीं पास
ड्रेस मेकिंग (Dress Making)एक साल (दो सेमेस्टर )हिंदी विषय के साथ मेट्रिक पास
ड्राइवर कम मैकेनिक (एलएमवी) (Driver Cum Mechanic (LMV)एक सेमेस्टरकक्षा दसवीं पास
फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी (Fashion Design Technology )एक साल (दो सेमेस्टर)मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
फूड एंड बेवरेज गेस्ट सर्विस असिस्टेंट (Food & Beverages Guest Services Assistant )एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
फूड प्रोडक्शन (जनरल) (Food Production (General)एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (Front Office Assistant)एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसर (Fruit and Vegetable Processor)एक साल (दो सेमेस्टर)विज्ञान विषय के साथ मेट्रिक पास
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर (Health Sanitary Inspector )एक साल (दो सेमेस्टर)कक्षा दसवीं पास
हाउस कीपर (House Keeper)एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) (Secretarial Practice (English) एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत)
सेविंग टेक्नोलॉजी (Sewing Technology)एक साल (दो सेमेस्टर)मेट्रिक पास (10 + 2 व्यवस्था के अंतर्गत)
स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) (Stenography & Secretarial
Assistant (English)
एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास
स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) (Stenography & Secretarial Assistant (Hindi)एक साल (दो सेमेस्टर)हिंदी विषय के साथ 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटशन टेक्निक्स (एम्ब्रायडरी) (Surface Ornamentation Techniques (Embroidery)एक साल (दो सेमेस्टर )मेट्रिक पास

हिमाचल प्रदेश आईटीआई आवेदन पत्र 2024

आईटीआई हिमाचल प्रदेश 2024 एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने से पहले उम्मीदवार सभी जानकारी अच्छे से पढ़ लें। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क

  • जनरल – 350 रु
  • एससी, एसटी और ओबीसी – 250 रु

हिमाचल प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट की जानकारी मेरिट लिस्ट के आधार पर दी जाएगी। प्रत्येक काउंसलिंग राउंड के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा वो हिमाचल प्रदेश आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं। 

ये भी देखें- यूपी आईटीआई एडमिशन

हिमाचल प्रदेश आईटीआई काउंसलिंग 2024

एचपी एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया बहुत अहम भाग है। छात्र इसके बिना एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया सितम्बर 2024 से शुरू की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्र अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखें। हिमाचल प्रदेश काउंसलिंग का आयोजन हिमाचल प्रदेश तकनीकि शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जायेगा।

आधिकारिक वेबसाइट: www.hptechboard.com

अन्य राज्यों के आईटीआई एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!