IAS कैसे बने? | IAS की तैयारी कैसे करें? महत्वपूर्ण टिप्स

Photo of author
PP Team
Last Updated on

आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें- आज के समय में बहुत से लोगों का सपना है कि वह आईएएस (IAS) ऑफिसर बनें। इसके साथ ही यह भी सवाल आता है कि आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें। आज हम आपको इस आर्टिकल में आईएएस ऑफिसर बननें की की पूरी जानकारी देने वाले है। आईएएस ऑफिसर का देश और समाज में काफी सम्मानित स्थान होता है। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी (UPSC)  द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एग्जाम में बैठना और उसे उत्तीर्ण करना होता है। IAS बनने का सपना देखने वाले अकसर छात्र यही सोचते हैं कि आईएएस कैसे बनें और घर पर सिविल सर्विस (CS) एग्जाम की तैयारी कैसे शुरू की जाए। सीएस एग्जाम की तैयारी के लिए सीधे कोचिंग क्लास में चले जाना ही शुरुआती रणनीति नहीं होनी चाहिए। इस पेज से आप जान सकते हैं कि आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बननें की तैयारी की शुरुआत कैसे कर सकते हैं।

आईएएस क्या है? (What Is IAS? In Hindi)

आईएएस का पूरा नाम INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE (IAS) और हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है। आईएएस ऑफिसर का मतलब प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है। IAS परीक्षा हमारे देश में सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है। UPSC (Union Public Service Commission) भारत की केंद्रीय संस्था है। यह संस्था सीविल परीक्षा जैसे- IAS, IPS, IES, IFS, NDA, CDS जैसी लगभग 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। जो उम्मीदवार सिविल सर्विस की परीक्षा में सबसे टॉप रैंक हासिल करते हैं उन उम्मीदवार को आईएएस अधिकारी बनाया जाता है। इसमें भी DM, SDM, कलैक्टर जैसे कई बड़े पद होते हैं जिन्हें रैंक के हिसाब से सुनिश्चित किया जाता है।

IAS के लिए योग्यता

आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें इससे पहले आपको योग्यता जरूर देखनी चाहिए। आईएएस (IAS) की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास नीचे बताई गयी योग्यता मापदंड होना अनिवार्य है तभी आप यूपीएससी द्वारा आयोजित आईएएस सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन कर पाएंगे।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है।
  • यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष में है या परिणाम का इंतज़ार कर रहे तब भी आप इस परीक्षा में भाग ले सकते है। 
  • मुख्य परीक्षा में भाग लेने से पहले आपको आवेदन पत्र के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की डिग्री देना आवश्यक होगी।

आयु सीमा

आईएएस के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गयी है। इसके अलावा कुछ विशेष वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।

  • General Category – 32 वर्ष
  • OBC – 35 वर्ष (3 वर्ष की छूट)
  • SC/ST – 37 वर्ष (5 वर्ष की छूट)
  • EWS – 32 वर्ष (कोई छूट नहीं)
  • Disabled – 42 वर्ष (10 वर्ष की छूट)

IAS एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले एग्जाम की तैयारी करनी होगी। अगर आप यूपीएससी द्वारा निर्धारित सभी योग्यता मापदंडों को पूरा कर लेते हैं तो आईएएस एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। आईएएस बनने के लिए आपको IAS की परीक्षा को पास करना होगा। यह परीक्षा 3 चरणों में होती है जिसके बारे में आपको नीचे बताया है तथा जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है उन्हें उनके रैंक के अनुसार IAS या अन्य अधिकारी बनाया जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा आईएएस एग्जाम की पहली स्टेज होती है जिसे क्लियर करने के बाद उम्मीदवार इसकी दूसरी स्टेज यानि मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा में नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार वर्तमान में प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं, जनरल एबिलिटी टेस्ट और सिविल सर्विस एप्टीटुड टेस्ट। यह क्वालीफाइंग पेपर के रूप में होते है। दोनों प्रश्नपत्र 200 – 200 अंको के होते है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा होती है। उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही मुख्य परीक्षा दे सकते है। इसके लिए उम्मीदवारो को लगभग 2 से 3 महीने का समय दिया जाता है। जिस प्रकार प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ (OBJECTIVE) प्रश्न पर आधारित होती है उसके विपरीत मुख्य परीक्षा में अलग-अलग शब्द सीमा वाले वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते है जिसमें अपने शब्दों में हमें उत्तर लिखना होता है। इसमें सफल होने के लिए अच्छी लेखन शैली की आवश्यकता होती है। IAS की परीक्षा में विषयों का चयन एक महत्वपूर्ण चरण होता है इसी पर आपकी सफलता निर्धारित होती है।

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जाता है। यह IAS एग्जाम या UPSC का अंतिम चरण इंटरव्यू होता है। जिसमें सफल होने पर आपकी नौकरी पक्की हो जाती है। IAS एग्जाम के इंटरव्यू का कोई पैटर्न नही होता है। ये किसी भी विषय से जुड़ा हो सकता है आईएएस इंटरव्यू के सवाल थोड़े अलग टाइप के हो सकते है।

आईएएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए मुख्य बिंदु

  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का पूरा ध्यान रखें
  • एनसीईआरटी किताबों को पढ़ें
  • यूपीएससी एग्जाम की किताबों को पढ़ें
  • रोजाना अखबार व मैग्जीन पढ़ें
  • पुराने प्रश्न पत्र देखें
  • करेंट अफेयर्स का ध्यान रखें
  • सरकार की योजनाओं की समझें
  • पूरे साल अध्ययन करें
  • कड़ी मेहनत व कठिन प्रयास करें
  • तथ्यों को समझें
  • योजना बनाएं
  • धैर्य और अनुशासन रखें
  • गंभीरता बनाएं रखें
  • जागरूक रहें
  • सीखने की लालसा रखें
  • दोस्तों, शिक्षकों व घर वालों के साथ चर्चा करें
  • मन की शंका को दूर करें
  • लिखकर प्रयास करें
  • समय नष्ट न करें

आईएएस एग्जाम सिलेबस (IAS Exam Syllabus In Hindi)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

IAS Syllabus For Paper-1

पेपर-1 में 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। आईएएस सिलेबस  के बारे में जानने के लिए आगे पढ़े। आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें इसके लिए आप पहले सिलेबस देखें। सिलेबस के अनुसार आप परीक्षा की तैयारी और अच्छे तरीके से कर सकेंगे।

  • वर्तमान मामले राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाये
  • सामान्य विज्ञान (GENERAL SCIENCE)
  • भारत का इतिहास (HISTORY OF INDIA)
  • पर्यावरण (ENVIRONMENT) – जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, पर्यावरण पारिस्थिकी
  • भारतीय राजनीति और शासन (INDIAN POLITY & GOVERNANCE) – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज आदि।
  • विश्व और भारतीय भूगोल (GEOGRAPHY) – अधिकारों के मुद्दे , भारत और दुनिया के आर्थिक व भौतिक भूगोल
  • सामाजिक विकास और आर्थिक (SOCIAL DEVELOPMENT & ECONOMIC) – सामाजिक क्षेत्र की पहल, सतत विकास, समावेश, जनसांख्यकी और गरीबी।

IAS Syllabus For Paper-2

इसमें भी 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • समस्या को हल करना और निर्णय लेना (PROBLEM SOLVING OR DECISION MAKING)
  • सामान्य मानसिक योग्यता (GENERAL MENTAL ABILITY)
  • समझ (COMPREHENSION)
  • डेटा व्याख्या (DATA INTERPRETATION)
  • विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क (ANALYTICAL & LOGICAL REASONING)
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल (INTERPERSONAL SKILLS INCLUDING COMMUNICATION SKILLS)

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

छात्रों से मुख्य परीक्षा में अलग-अलग शब्द सीमा वाले वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते है जिसमें अपने शब्दों में हमें उत्तर लिखना होता है। इसमें सफल होने के लिए अच्छी लेखन शैली की आवश्यकता होती है।

देखें मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र:

  • प्रश्नपत्र 1
    • निबंध
  • प्रश्नपत्र 2
    • सामान्य अध्ययन 1 (संस्कृति और भारतीय विरासत, विश्व का इतिहास और भूगोल)
  • प्रश्नपत्र 3
    • सामान्य अध्ययन 2 (संविधान,प्रशासन, राजनीति, सामाजिक न्याय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध)
  • प्रश्नपत्र 4
    • सामान्य अध्ययन 3 (आर्थिक विकास,जैव विविधता, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी,आपदा प्रबंधन)
  • प्रश्नपत्र 5
    • सामान्य अध्ययन 4 (अभिवृत्ति, सत्यनिष्ठा)
  • प्रश्नपत्र 6
    • वैकल्पिक विषय – पेपर 1
  • प्रश्नपत्र 7
    • वैकल्पिक विषय – पेपर 2

साक्षात्कार (Interview)

IAS एग्जाम के इंटरव्यू का कोई पैटर्न नही होता है ये किसी भी विषय से जुड़ा हो सकता है। आईएएस इंटरव्यू के सवाल थोड़े अलग टाइप के हो सकते है।

IAS के लिए आयु सीमा

  • जनरल केटेगरी के उम्मीदवार केवल 6 बार तक आईएएस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार केवल 9 बार तक आईएएस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
  • एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम में शामिल होने की कोई सीमा नहीं।
  • जनरल और ओबीसी केटेगरी के दिव्यांग उम्मीदवार केवल 6 बार तक आईएएस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
  • एससी और एसटी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एग्जाम में शामिल होने की कोई सीमा नहीं।

आईएएस ऑफिसर के कार्य (IAS Officer Duties In Hindi)

आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस बनाया जाता है। आईएएस अधिकारी संसद में बनने वाले कानून को अपने इलाकों में लागू करवाते हैं। साथ ही नई नीतियां या कानून बनाने में भी अहम योगदान निभाते हैं। आईएएस सही तौर पर कानून को लागू करने का काम करते हैं।

IAS एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

आईएएस एग्जाम (IAS Exam) 2020 में आवेदन करने के लिए करने के लिए आप UPSC की वेबसाइट से IAS एग्जाम की भर्ती के बारे में पता कर सकते हैं और इसके बाद किसी भी ऑनलाइन पोर्टल से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आईएएस एग्जाम फीस ऑनलाइन आवेदन के लिए हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गयी है। आईएएस एग्जाम 2020 में आवेदन की आखिरी तारीख निकल चुकी है तथा इसके एडमिट कार्ड मई 2020 में उपलब्ध होंगे।

अन्य भर्तियों के बारे में जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “IAS कैसे बने? | IAS की तैयारी कैसे करें? महत्वपूर्ण टिप्स”

Leave a Reply

error: Content is protected !!