इग्नू एडमिशन 2024 (IGNOU Admission 2024)- इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) अपने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया आयोजित करता है। उम्मीदवारों को बता दें कि इग्नू एडमिशन 2024 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार अपनी योग्यता मानदंड के आधार पर इग्नू एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बता दें कि इग्नू एडमिशन के लिए सभी कोर्सों की फीस अलग-अलग होती है। इग्नू एडमिशन फीस की पूरी जानकारी आप नीचे से पढ़ सकते हैं। अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि इग्नू रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरने से पहले योग्यता मापदंड, कोर्स फीस, कोर्स की अवधि आदि जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
इग्नू एडमिशन 2024 जरूरी तारीखें
आप नीचे दी गई टेबल से इग्नू एडमिशन जनवरी 2024 सेशन और इग्नू एडमिशन जुलाई 2024 सेशन से जुड़ी तारीखों के बारे में जान सकते हैं।
इग्नू एडमिशन | जनवरी 2024 सेशन | जुलाई 2024 सेशन |
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीख | 15 दिसंबर 2023 | मई 2024 |
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख | 10 मार्च 2024 | अक्टूबर 2024 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
इग्नू एडमिशन जनवरी 2024 के लिए आवेदन | यहाँ से करें |
इग्नू एडमिशन जनवरी 2024 कॉमन प्रॉसपेक्ट्स | यहाँ से डाउनलोड करें |
इग्नू एडमिशन 2024 से जुड़ी योग्यता मापदंड
उम्मीदवार इग्नू पीजी, यूजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम (IGNOU PG, UG, Diploma and Certificate Programme) से जुड़ी योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे से पढ़ें।
- पीजी प्रोग्राम- सभी पीजी कोर्स के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की होनी चाहिए।
- यूजी प्रोग्राम- सभी यूजी कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 10+2 या किसी भी समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए।
- डिप्लोमा प्रोग्राम- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अपनी किसी स्ट्रीम में या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरी कर ली है, वे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सर्टिफिकेट प्रोग्राम- उम्मीदवारों को 10+2 पास होना चाहिए।
इग्नू यूनिवर्सिटी (IGNOU)
इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) को इग्नू (IGNOU) के नाम से भी जाना जाता है। इग्नू यूनिवर्सिटी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। यह भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी है जिसे NAAC द्वारा उच्चतम A++ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। इग्नू यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करके राष्ट्र की सेवा करना है।
IGNOU Admission FAQs
उत्तरः इग्नू में एडमिशन के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
उत्तरः इग्नू से आप पीजी, यूजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
उत्तरः इग्नू के फॉर्म साल में दो बार जनवरी और जुलाई में भरे जाते हैं।
उत्तरः इग्नू एडमिशन जनवरी 2024 सेशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 है।
उत्तरः इग्नू की रजिस्ट्रेशन फीस 300/- रु. है जबकि एडमिशन फीस सभी कोर्स की अलग-अलग है।
इग्नू की वेबसाइट- www.ignou.ac.in | ignouadmission.samarth.edu.in