MP Board Aa Laut Chalen Application Form 2024 – कक्षा 10 और 12 के लिए फॉर्म भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बोर्ड आ लौट चलें योजना के तहत दिसंबर सेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 10 जुलाई से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में किया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि आ लौट चलें योजना के लिए फॉर्म जून और दिसम्बर महीने में भर सकते हैं। इसका आयोजन साल में दो बार होता है।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि10 जून से 31 अक्टूबर, 2024
शुल्क भरने की अंतिम तिथि31 अक्टूबर, 2024 तक

जिन पेपर में छात्र फेल हुए हैं, उन्हीं पेपर के लिए आवेदन करना होगा। प्रत्येक पेपर के लिए अलग-अलग शुल्क भरना होगा। कक्षा 10 के एक विषय का शुल्क 605/- रुपये है। जबकि कक्षा 12 का एक विषय का शुल्क 730/- रुपये है।

कक्षा 10 का आवेदन शुल्क
विषय संख्याशुल्कबी.पी.एल कार्डधारी अनुजाति / ज.जा महिला एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग
एक विषय 605/-415/-
दो विषय 1210/-835/-
तीन विषय 1500/-1010/-
चार विषय1760/-1160/-
पांच विषय2010/-1310/-
छः विषय2060/-1360/-
कक्षा 12 का आवेदन शुल्क
एक विषय 730/-500/-
दो विषय 1460/-960/-
तीन विषय 1710/-1110/-
चार विषय1960/-1260/-
पांच विषय2210/-1410/-
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
ऑनलाइन शुल्कयहाँ से भरें
आधिकारिक वेबसाइटmpsos.nic.in
एडमिट कार्ड, रिजल्ट की अधिक जानकारीयहाँ से प्राप्त करें
FAQs
एमपी आ लौट चलें 2024 का फॉर्म कब भरा जाएगा?

आवेदन 31 अक्टूबर, 2024 तक कर सकते हैं।

आ लौट चलें एमपी में कितने चांस होते हैं?

मध्य प्रदेश का कोई भी छात्र इस योजना के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा दें सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “MP Board Aa Laut Chalen Application Form 2024 – कक्षा 10 और 12 के लिए फॉर्म भरें”

Leave a Reply

error: Content is protected !!