MP Board Class 5 Result 2025 : {घोषित} ऐसे देखें रिजल्ट

Updated on

MP Board Class 5 Result 2025 : एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2025 आज दोपहर 1:00 बजे घोषित हो चुके हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। MP Board Class 5 Result 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जारी घोषित किए जायेंगे। इस साल एमपी कक्षा 5वीं के सरकारी स्कूलों में 91.53% प्रतिशत छात्र पास हुए। प्राइवेट स्कूल में 90.18% छात्र पास हुए और मदरसों स्कूल में 73.26% छात्र पास हुए।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल कक्षा 5वीं में 91.38% लड़के और 94.12% लड़कियां पास हुई हैं। एमपी के शहडोल जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। इस जिले में 98.41 फीसदी छात्र पास हुए थे।

परिणाम की तिथि

परीक्षा की तिथि24 फरवरी से 05 मार्च, 2025
परिणाम की घोषणा28 मार्च, 2025

कक्षा 5वीं में 5,78,561 लड़के शामिल हुए थे। जिसमें से 5,28,668 छात्र पास हुए। जबकि 539400 लड़कियां शामिल हुई थी। जिसमें से 507700 पास हुई।

जिलों के अनुसार पास प्रतिशत

रैंकजिला
1शहडोल
2चंबल
3नर्मदापुरम
4इंदौर
5जबलपुर
6उज्जैन
7ग्वालियर
8रीवा
9सागर
10भोपाल

छात्र अपने कक्षा 5 एमपी बोर्ड परिणाम 2025 देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • स्टेप 1 – रिजल्ट देखने के लिए ऊपर दिए हुए लिंक का इस्तेमाल करें या आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
mp board class 5 8 result 2025
  • स्टेप 2 – आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 3 – फिर अपना Samagra Id / Roll No और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4 – अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • स्टेप 5 – छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2025यहाँ से चेक करें
कक्षा 8, 10, 12 का रिजल्टयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटrskmp.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “MP Board Class 5 Result 2025 : {घोषित} ऐसे देखें रिजल्ट”

Leave a Reply

error: Content is protected !!