MP PPT Application Form 2025 : MP Polytechnic Form ऐसे भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

MP PPT Online Application Form 2025 : एमपी प्री-पॉलिटेक्निक परीक्षा 2025 के लिए एमपीपीईबी (MPPEB) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। जो छात्र मध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2025 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें एमपी पीपीटी 2025 आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी।

एमपी पीपीटी 2025 के लिए योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार कम से कम 10+2 अंतर्गत दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही आयु 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। एमपी पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर ही जारी किए जायेंगे। साथ ही आप नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

MP PPT Exam Date 2025

एमपी पीपीटी 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे बनी टेबल से देखें।

प्रथम चरण
एमपी पीपीटी 2025 आयोजन  तारीख 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनजून से जुलाई 2025 तक
आवेदन पत्र में सुधारजुलाई 2025
चॉइस फिलिंगजुलाई 2025
मेरिट लिस्टजुलाई 2025
आवंटन पत्र एवं एडमिशनजुलाई से अगस्त 2025 तक
द्वितीय चरण
एमपी पीपीटी 2025 आयोजन  तारीख 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनजुलाई से अगस्त 2025 तक
आवेदन पत्र में सुधारअगस्त 2025
चॉइस फिलिंगजुलाई से अगस्त 2025 तक
मेरिट लिस्टअगस्त 2025
आवंटन पत्र एवं एडमिशनअगस्त 2025

एमपी पीपीटी योग्यता मानदंड 2025

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान, भौतिकी एवं रसायन और गणित विषयों के साथ 10+2 अंतर्गत दसवीं कक्षा पास होना चाहिए या एसएससी परीक्षा में कम से कम 35% के साथ पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • एमपी पॉलिटेक्निक 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 16 वर्ष की जरूर होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

एमपी पॉलिटेक्निक परीक्षा पैटर्न 2025

मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 एग्जाम पैटर्न नीचे से देखेःं

  • कुल समय – 2 घंटे
  • कुल प्रश्न – 150
  • कुल अंक – 150
  • एग्जाम टाइप – MCQ’s
  • एग्जाम मीडियम – हिंदी और इंग्लिश
  • विषय – फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स

एमपी पीपीटी 2025 फॉर्म संबंधित जरूरी जानकारी

एमपी पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 जमा करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • केटेगरी
  • शैक्षिक विवरण
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • लिंग

फॉर्म और जरूरी दस्तावजे

उम्मीदवारों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे जैसेः-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर और थंब 
  • जाति प्रणाम पत्र {यदि छात्र आरक्षण लेना चाहते हैं तो}
  • योग्यता सर्टिफिकेट

एमपी पीपीटी 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क

केटेगरीफीस
जनरलरु. 400/-
रिजर्व्डरु. 200/-

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यम से एमपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2025 जमा कर सकते हैं-

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

एमपी पीपीटी फॉर्म 2025 कैसे जमा करें?

एमपी प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। फॉर्म भरने के स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

  • स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर एमपी पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Screenshot 2023 06 24 125408 1 min
  • स्टेप 2 – फिर काउंसलिंग कोर्स चुने। फिर डिप्लोमा कोर्स पर जाएं, फिर ऑप्शन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर जाए, फिर अंत में काउंसलिंग आवेदन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – फिर ऑप्शन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर जाएं।
  • स्टेप 4 – फिर अंत में काउंसलिंग आवेदन पर क्लिक करें।

एमपी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 में सुधार कैसे करें?

एमपीपीईबी बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने भूलवश अपने आवेदन पत्र में गलती कर दी है, वो उसे ठीक भी कर सकते हैं। सुधार की आखिरी तिथि के खत्म होने के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अपनी गलतियों को समय से पहले सुधार लें।

एमपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरने के महत्वपूर्ण लिंक

एमपी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 2025जल्द जारी होंगे
एमपी पीपीटी 2025 प्रवेश हेतु आदेशयहाँ से पढ़ें
एमपी पीपीटी 2025 तिथियों का नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें
एमपी पीपीटी एडमिट कार्ड 2025यहाँ से प्राप्त करें
एमपी पीपीटी आंसर की 2025यहाँ से प्राप्त करें
एमपी पीपीटी रिजल्ट/मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से प्राप्त करें
एमपी पीपीटी काउंसलिंग 2025यहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटwww.mponline.gov.in | dte.mponline.gov.in

एमपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 पर FAQs

पीपीटी कुल फॉर्म?

पीपीटी को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट कहते हैं।

MP पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब निकलेगा 2025?

MP पॉलिटेक्निक के लिए फॉर्म जून 2025 से निकल सकते हैं।

मपी पीपीटी 2025 का एग्जाम कब होगा?

एमपी पीपीटी 2025 एक एग्जाम संबंधित सूचना आधिकारिक वेबसाईट पर डाल दी जाएगी।

एमपी पीपीटी की फीस कितनी है?

सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!