Rajasthan Board 10th-12th Supplement Exam 2024 – कंपार्टमेंट परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। कक्षा 10-12 की परीक्षाएं 12 अगस्त से 14 अगस्त, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच होगा। यह राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट परीक्षा उन छात्रों की आयोजित की जाएगी। जो एक या दो पेपर में फेल हुए है। इस परीक्षा का राजस्थान बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है।

ध्यान दें,

  • नियम अनुसार 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग छात्रों परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा।
  • सभी छात्र परीक्षाओं की तिथि का पूरा ध्यान रखें।
  • परीक्षा तिथियों में बदलाव भी हो सकता है, जिसकी जानकारी आपको समाचार पत्र से दी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024
तिथियांविषय एवं कोड
12 अगस्त, 2024अंग्रेजी अनिवार्य (02/122)
13 अगस्त, 2024हिंदी अनिवार्य (01/121), विज्ञान (07/123), सामाजिक विज्ञान(08/124), गणित (09/125), तीसरी भाषा-संस्कृत (71), उर्दू (72), गुजराती (73), सिन्धी (74), पंजाबी (75), संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र (95/1)
14 अगस्त, 2024ऑटोमोटिव (101), सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102), स्वास्थ्य देखभाल (103), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (Ites / 104), फुटकर बिक्री (105), टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (106), निजी सुरक्षा (107), परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (109), कृषि (110), प्लम्बर (111), टेलीकॉम (112), संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र (95/2), बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (113), कंस्ट्रक्शन (114), फूड प्रोसेसिंग (115)
rajasthan board supplement time table 2024 min

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!