Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan ITI Application Form 2024 {रजिस्ट्रेशन शुरू} राजस्थान आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राजस्थान आईटीआई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई से 10 जुलाई, 2024 कर सकते हैं। छात्रों को राजस्थान आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- भरना होगा। एसटी एवं एससी वर्ग को शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List) 16 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी।

राजस्थान आईटीआई में नॉन-इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग कोर्स

राजस्थान आईटीआई में दो प्रकार के ‘नॉन इंजीनियरिंग’ और ‘इंजीनियरिंग’ कोर्स होते हैं। कुछ कोर्स एक साल और कुछ कोर्स दो साल के होते हैं। छात्र कम से कम 8वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। परीक्षण शुल्क भी देना होता है। इसकी जानकारी नीचे दी हुई है।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन
15 मई से 10 जुलाई, 2024
अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit list)
16 जुलाई, 2024
सीटों पर संबंधित संस्थानों में संस्थान स्तर पर प्रवेश
19 जुलाई, 2024
ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रथम सीट-आवंटन की तिथि
24 जुलाई, 2024
राजस्थान आईटीआई एडमिशन की तिथि 2024

राजस्थान आईटीआई पाठ्यक्रम 2024

नीचे ट्रेड का नाम, उसकी अवधि और योग्यता दी हुई है। छात्र अपनी योग्यता अनुसार ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उस ट्रेड की सीट भी देख सकते हैं।

इंजीनियरिंग कोर्स
व्यवसाय
अवधि
सीटें
शैक्षिक योग्यता
Architectural Draughtsman
दो साल
24
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) गणित और विज्ञान विषय के साथ अथवा उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष
Attendant Operator (Chemical Plant)
Carpenter (Wood Work Technician)
एक साल
8वीं कक्षा पास
Domestic Painter
10वीं कक्षा पास
Draughtsman Civil
दो साल
Draughtsman Mechanical
20
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) गणित और विज्ञान विषय के साथ अथवा उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष
Electrician
Electrician Power Distribution
24
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) विज्ञान और गणित विषय के साथ अथवा उसके समकक्ष
Electronics Mechanic
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) गणित और विज्ञान विषय के साथ अथवा उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष
Fitter
20
Foundryman
एक साल
24
10वीं कक्षा पास
Information & Communication Technology System Maintenance
दो साल
24
 
10वीं कक्षा पास
Information Technology
10वीं पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
Instrument Mechanic
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) गणित और विज्ञान विषय के साथ अथवा उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष
Instrument Mechanic (Chemical Plant)
Interior Design & Decoration
एक साल
24
Laboratory Assistant (Chemical Plant)
दो साल
20
Lift and Escalator Mechanic
24
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत)
Machinist
20
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) गणित और विज्ञान विषय के साथ अथवा उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष
Mason (Building Constructor)
एक साल
24
8वीं पास
Mechanic Auto Body Painting
20
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) अथवा उसके समकक्ष
Mechanic Auto Electrical and Electronics
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष
Mechanic Consumer Electronic Appliances
दो साल
24
10वीं पास (10+2 के अन्तर्गत) विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष
Mechanic Diesel
एक साल
10वीं पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
Mechanic Motor Vehicle (MMV)
दो साल
10वीं पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
Mechanic Tractor
एक साल
20
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Mechanic Two and Three Wheeler
10वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
Painter (General)
दो साल
8वीं पास
Plastic Processing Operator
एक साल
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Plumber
24
8वीं पास
Refrigeration and Air Conditioner Technician
दो साल
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Sheet Metal Worker
एक साल
20
दसवीं पास
Solar Technician (Electrical)
Stone Mining Machine Operator
24
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Stone Processing Machine Operator
दसवीं पास
Surveyor
दो साल
Tool & Die Maker(Press Tools,Jigs & Fixtures)
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ
Turner
20
Welder
एक साल
8वीं पास
Welder (Fabrication & Fitting)
Welder (Structural)
Welder (Welding & Inspection)
Wireman
दो साल
नॉन-इंजीनियरिंग
व्यवसाय
अवधि
सीटें
शैक्षिक योग्यता
Baker & Confectioner
एक साल
24
10वीं पास
Computer Aided Embroidery & Designing
Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
Cosmetology
Computer Hardware & Network Maintenance
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Database System Assistant
12वीं कक्षा पास (विज्ञान और गणित विषय के साथ)
Dental Laboratory Equipment Technician
दो साल
10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)
Early Childhood Educator
एक साल
10वीं पास
Fashion Design and Technology
20
Finance Executive
24
Fire Technology and Industrial Safety Management
24

10वीं पास

लम्बाई -165cm
वजन -52kg
छाती -Normal 81 cm
‐Expanded 85 cm

 

Fireman
6 महीने
24
Health, Safety and Environment
 
एक साल
24
Food and Beverage Service Assistant
20
10वीं पास
Food Production (General)
24
10वीं पास
Forger And Heat treater
20
10वीं पास
Front Office Assistant
24
10वीं पास
Fruits and Vegetables Processing
दसवीं पास, विज्ञान और गणित विषय के साथ or उसी क्षेत्र में व्यावसायिक विषय या उसके समकक्ष के साथ।
Health Sanitary Inspector
10वीं पास
Horticulture
Hospital Housekeeping
Housekeeper
Human Resource Executive
Letter Press Machine Minder
20
Marketing Executive
24
Offset Machine Operator Cum Book Binder
20
Retail Services (CETT)
20
Secretarial Practice (English)
24
Stenographer Secretarial Assistant (English)
Stenographer Secretarial Assistant (Hindi)
Travel & Tour Assistant
Driver cum Mechanic
6 महीने
20
8वीं पास
Pattern Maker
दो साल
Leather Goods Maker
एक साल
Dress Making
Footwear Maker
Sewing Technology
Surface Ornamentation Techniques (Embroidary)

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • राजस्थान आईटीआई के लिए आवेदन करने की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

राजस्थान आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 कैसे भरें?

राजस्थान आईटीआई 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • स्टेप 1 – उम्मीदवार सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट teapp.hte.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2 – फिर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – क्लिक करने के बाद नई वेबसाइट खुल जाएगी।
  • स्टेप 4 – अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • स्टेप 5 – फिर इमेज अपलोड और फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

राजस्थान आईटीआई रजिस्ट्रेशन शुल्क फीस 2024

  • सामान्य वर्ग- 100/- रुपये
  • एससी/एसटी/ओबीसी/महिला- 75/- रुपये

पेमेंट मोड

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदनLink
योग्यता का नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
तिथि का नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटwww.dte.rajasthan.gov.in | livelihoods.rajasthan.gov.in
राजस्थान आईटीआई का मुख्य पेजयहाँ क्लिक करें

4 thoughts on “Rajasthan ITI Application Form 2024 {रजिस्ट्रेशन शुरू} राजस्थान आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2024”

    • राजस्थान आईटीआई के लिए रिजल्ट जारी हो गए है।

      Reply
    • Please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please 🥺🥺🥺

      Reply

Leave a Reply