UP Board 12th Class Time Table 2024-25 PDF : प्रयोगात्मक परीक्षाएं तिथियां भी देखें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

यूपी बोर्ड कक्षा 12 टाइम टेबल 2024-25 जारी कर दिया गया है। इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक चलेंगी। इस लाखों छात्र शामिल होंगे। समय की बात करें तो, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे शाम 5:15 बजे है।

परीक्षा केंद्र के नियम

  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचा होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं।
  • छात्रों को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जायेगा।
परीक्षा का आयोजन24 फरवरी से 12 मार्च, 2025
पहली शिफ्टसुबह 8:30 से 11:45
दूसरी शिफ्टदोपहर 2 बजे से शाम 5:15

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का टाइम टेबल सत्र 2024-25

तिथियांपहली शिफ्ट (विषय)दूसरी शिफ्ट (विषय)
24 फरवरी, 2025सैन्य विज्ञानहिंदी, सामान्य हिंदी
28 फरवरी, 2025व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञानसामान्य आधारिक विषय – कृषि शस्य विज्ञान आदि
01 मार्च, 2025विषय (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)नागरिक शास्त्र
03 मार्च, 2025जीव विज्ञान, गणितचित्रकला (आलेखन / प्राविधिक), रंजनकला
04 मार्च, 2025लेखाशास्त्र, पाली, अरबी, फारसी,अर्थशास्त्र
05 मार्च, 2025भाषा विषय (उर्दू / पंजाबी / गुजराती / बंगला)इतिहास
06 मार्च, 2025संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकलाभौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
07 मार्च, 2025कंप्यूटर, शस्य विज्ञान आदिमानव विज्ञान
08 मार्च, 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदिरसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च, 2025कष्ट शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प आदिभूगोल
11 मार्च, 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदिसंस्कृत
12 मार्च, 2025अंग्रेजी
टाइम टेबल PDF में डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड कक्षा 12 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं तिथियां

प्रथम चरणमण्डल का नाम
23 जनवरी से 31 जनवरी, 2025आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती
द्वितीय चरणमण्डल का नाम
01 फरवरी से 08 फरवरी, 2025अलीगढ, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर

यूपी बोर्ड कक्षा 12 टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन पर एक डैशबोर्ड लिंक दिखाई देगा।
  • स्टेप 3: डैशबोर्ड पर आगामी परीक्षा के लिए कक्षा 12वीं की डेट शीट देखें।
  • स्टेप 4: डेट शीट लिंक पर क्लिक करें और कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल नोट करें।
आधिकारिक वेबसाइटupmsp.edu.in
कक्षा 10 का टाइम टेबल 2024यहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!