Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभी तक लिखित परीक्षा की कोई तारीख घोषित नहीं हुई है। उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2024 (Uttarakhand Polytechnic Admit Card 2024) परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किये जायेंगे। यदि प्रथम विकल्प परीक्षा केंद्र पर छात्रों की संख्या 100 से कम पायी जाती है तो उन्हें निकटतम परीक्षा केंद्र पर आवंटित किया जायेगा। उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय मिलेगा। जिसमें कुल 100 MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे।

एडमिट कार्ड की तिथि
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 25 मई 2024
एंट्रेंस एग्जाम की तारीख07 जून, 2024

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 एग्जाम पैटर्न

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2024 कुछ निम्नलिखित प्रकार से होगा।

कुल समय2 घंटे
कुल प्रश्न100
कुल अंक500
एग्जाम टाइपMCQ
एग्जाम मोडऑफलाइन

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम सेंटर 2024

शहर का नामकोड
हरिद्वार11
देहरादून12
नई टिहरी13
उत्तरकाशी14
श्रीनगर (पौड़ी)15
गौचर (चमोली)16
रुद्रप्रयाग17
काशीपुर (उ.सि. नगर)18
हल्द्वानी (नैनीताल)19
अल्मोड़ा20
पिथौरागढ़21
बागेश्वर22
लोहाघाट (चम्पावत)23

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तराखंड जीप 2024 एडमिट कार्ड (Uttarakhand JEEP 2024 Admit Card) ऑनलाइन जारी होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

  1. सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर उत्तराखंड पॉलिटेक्निक की वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालकर सर्च करना होगा।
  4. जानकारी सही होने पर आपका एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।
  5. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  6. एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
महत्वपूर्ण लिंक
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्डयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटwww.ubter.in
एडमिशन, फॉर्म और काउंसलिंग की जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

3 thoughts on “उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2024”

Leave a Reply