Current affairs in Hindi : हम आपके लिए 17 फरवरी, 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स लेकर आये है। यह सभी करेंट अफेयर्स पूरी तरह से हिंदी में है। आप इन करेंट अफेयर्स के माध्यम से परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।
प्रश्न – विश्व मानव आत्मा दिवस (World Human Spirit Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
- (A) 15 फरवरी
- (B) 16 फरवरी
- (C) 17 फरवरी
- (D) 18 फरवरी
उत्तर
(C) 17 फरवरी.- विश्व मानव आत्मा दिवस हर साल 17 फरवरी को मनाया जाता है।
- माइकल लेवी ने पहली बार 2003 में इसकी शुरुआत की थी।
- इसका मुख्या उद्देश्य शांतिपूर्ण और प्रेमपूर्ण जीवन जीने वाली मानवीय भावना को बढ़ावा देना था।
प्रश्न – हाल ही में किस बीमा कंपनी ने MarTech प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
- (A) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
- (B) SBI लाइफ इंश्योरेंस
- (C) PNB मेटा लाइफ इंश्योरेंस
- (D) टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस
उत्तर
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC).- यह प्लेटफार्म डिजिटलीकरण प्रयासों को बढ़ाबा देने के लिए शुरू किया गया है।
- यह LIC के प्रोजेक्ट DIVE के तहत शुरू हुआ है।
प्रश्न – 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब किस फिल्म को मिला है?
- (A) अनोरा
- (B) कॉन्क्लेव
- (C) द ब्रूटलिस्ट
- (D) ए रियल पेन
उत्तर
(B) कॉन्क्लेव.- 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 16 फरवरी, 2025 को आयोजित किया गया था। यह ‘बाफ्टा’ के नाम से भी जाना जाता है।
- इस पुरस्कार के लिए 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म को शामिल किया गया था।
- इस बार भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को शामिल किया गया था। यह 7वीं भारतीय फिल्म है, जिसको बाफ्टा में शामिल किया गया था।
प्रश्न – BCCI ने आईपीएल के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की, इस साल कब से शुरू होंगे मैच?
- (A) 19 मार्च, 2025
- (B) 20 मार्च, 2025
- (C) 21 मार्च, 2025
- (D) 22 मार्च, 2025
उत्तर
(D) 22 मार्च, 2025.- आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जायेंगे।
- इसका आयोजन 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डन्स शुरू होगा और 25 मई, 2025 तक समाप्त होगा।
- यह प्रतियोगिता कुल 65 दिनों तक चलेगी। इसका आयोजन कुल 13 स्थानों पर किया जायेगा।
प्रश्न – स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने भारत के लिए किसे CEO नियुक्त किया है?
- (A) एसपी सिंह
- (B) बलराज सिंह
- (C) पी.डी सिंह
- (D) ज़रीन दारूवाला
उत्तर
(D) पी.डी सिंह.- पी.डी सिंह भारत में पहले जेपी मॉर्गन चेस बैंक के सीईओ थे।
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में पहले भारत के लिए ‘ज़रीन दारूवाला’ सीईओ थे।
ये भी पढ़ें :-