19 February 2025 Current Affairs In Hindi

Photo of author
PP Team
Last Updated on

Current Affairs In Hindi : आज हम आपके लिए 19 फरवरी, 2025 के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं। यह करेंट अफेयर्स आपका सामान्य ज्ञान बढ़ाने में सहायता करेंगे। यदि आप किसी भी परीक्षा तैयारी कर रहे तो, आपके लिए यह करेंट अफेयर्स बहुत ही लाभदायक साबित होंगे।

प्रश्न – हर साल 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई जाती है, उनका जन्म कब हुआ था?

  • (A) 1630
  • (B) 1621
  • (C) 1685
  • (D) 1620
उत्तर (A) 1630
  • शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था।
  • उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था।
  • उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी।
  • उनकी मृत्यु 03 अप्रैल, 1680 को रायगड फ़ोर्ट हुई थी।

प्रश्न – हाल ही में किस देश में तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?

  • (A) नेपाल
  • (B) श्रीलंका
  • (C) भूटान
  • (D) फिलीपीन
उत्तर (D) फिलीपीन
  • प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा अनावरण भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन द्वारा किया गया है।
  • तिरुवल्लुवर जिन्हें वल्लुवर भी कहा जाता है।
  • यह एक तमिल कवि संत थे।

प्रश्न – नौसेना अभ्यास कोमोडो 2025 का आयोजन किस देश में हो रहा है?

  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) श्रीलंका
उत्तर (C) इंडोनेशिया
  • नौसेना अभ्यास कोमोडो इंडोनेशियाई नौसेना द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • यह दो साल में एक बार आयोजित होता है।
  • इसमें भारत, चीन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित 38 देश भाग लेने जा रहे हैं।
  • युद्धाभ्‍यास 16 फरवरी से 22 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित किया जायेगा।

प्रश्न – केंद्र सरकार ने पीएम-आशा योजना को कब तक बढ़ा दिया है?

  • (A) 2025-26
  • (B) 2026-27
  • (C) 2027-28
  • (D) 2028-29
उत्तर (A) 2025-26
  • केंद्र सरकार के द्वारा PM-AASHA योजना को 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार दलों, तिलहन और नारियल पर MSP करती है।
  • इस आयोजना को NAFED और NCCF जैसी एजेंसियों द्वारा संचालित किया जाता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य बाजार में कीमतों को स्तर बनाये रखना है।

प्रश्न – एलन मस्क और AI कंपनी xAI ने कौन-सा AI लॉन्च किया है?

  • (A) Grok 2
  • (B) Grok 3
  • (C) Grok 4
  • (D) Grok
उत्तर (B) Grok 3
  • इलॉन मस्क और xAI ने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ लॉन्च किया है।
  • बताया जा रहा कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है।
  • गूगल जेमिनी, दीपसिक और OpenAI को सीधा टक्कर देने वाला है।
  • ग्रोक 3 को मैथ्स, साइंस और कोडिंग बेंचमार्क में बहुत बेहतर बताया जा रहा है।
डेली करेंट अफेयर्स पढ़ें 2025
सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र पढ़ें
टॉप 100 GK प्रश्न पत्र पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!