Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

MP Board Ruk Jana Nahi Form 2024 – ऐसे भरें, रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं दिसंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। एमपी बोर्ड की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को रुक जाना नहीं योजना के तहत एक और मौका दिया जा रहा है। जो छात्र एमपी बोर्ड की परीक्षा पास नहीं कर पाए है, वो छात्र एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं का फॉर्म भर सकते हैं। यह एडमिशन मध्य प्रदेश ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा चलाया जाता है। छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है, जिसके तहत 10वीं और 12वीं के असफल छात्रों को परीक्षा लिखने और पास करने के लिए एक और मौका दिया जाता है। फॉर्म भरते समय छात्रों को एक रजिस्ट्रेशन शुल्क भी भरना होगा।

रुक जाना नहीं परीक्षा शुल्क
विषयकक्षा 10कक्षा 12बीपीएल कार्डधारी अनुजाति /अ.ज.जा महिला एवं 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांग
 कक्षा 10कक्षा 12
एक विषय605/-730/-415/-500/-
दो विषय1210/-1460/-835/-960/-
तीन विषय1500/-1710/-1010/-1110/-
चार विषय1760/-1960/-1160/-1260/-
पांच विषय2010/-2210/-1310/-1410/-
छः विषय2060/- 1360/- 
महत्वपूर्ण लिंक
कक्षा 10 के लिए रजिस्ट्रेशनइस पेज से करें
कक्षा 12 के लिए रजिस्ट्रेशनइस पेज से करें
ये भी देखें
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं टाइम टेबल
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं प्रश्न पत्र
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं रिजल्ट

MP Ruk Jana Nahi Online Form 2024 (FAQs)

रुक जाना का फॉर्म कब भरा जाएगा?

रुक जाना नहीं फॉर्म 10 जून से 31 अक्टूबर 2024 के बीच भर सकते हैं।

रुक जाना नहीं की फीस कितनी है 2024?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षाएं ली जाती हैं।

रुक जाना नहीं फॉर्म कैसे भरें?

रुक जाना नहीं आवेदन फॉर्म इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जमा कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं में कितने चांस होते हैं?

इस योजना में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश का कोई भी छात्र इस योजना के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा दे सकता है।

9 thoughts on “MP Board Ruk Jana Nahi Form 2024 – ऐसे भरें, रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2024”

    • इस महीने में घोषित होने की पूरी उम्मीद है।

      Reply
  1. Sir ruk jana nhi me form dala tha to vo reject ho gya or tarikh bhi nikl gyi ab kya krein or kaise bhre form kya tarikh aage bdegi

    Reply

Leave a Reply