बिहार बीएड आवेदन पत्र 2024 {आवेदन शुरू} (Bihar B.Ed Application Form 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

बिहार बीएड ऑनलाइन फॉर्म 03 मई से 26 मई 2024 के बीच भर सकते हैं। लेट फीस के साथ 02 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार जानकारी गलत भर जाती है तो, 01 जून से 04 जून 2024 के बीच फॉर्म में सुधार भी कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को ध्यान से भरना है। अगर किसी भी प्रकार जानकारी गलत होती है तो,फॉर्म रद्द हो सकता है।

बिहार बीएड फॉर्म (bihar bed form) भरने के लिए उम्मीदवार कम से कम स्नातक डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। योग्य से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। साथ ही हमने नीचे बिहार बीएड ऑनलाइन फॉर्म की महत्वपूर्ण तारीख भी टेबल में दी हुई है।

बिहार बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2024 जरूरी तारीखें

bihar bed 2024 application form से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें से नीचे टेबल के माध्यम से प्राप्त करें।

बिहार बीएड सीईटी 2024 कार्यक्रमतारीख
आवेदन प्रक्रिया03 मई से 26 मई 2024
लेट फीस के साथ आवेदन27 मई से 02 जून 2024
आवेदन में सुधार और शुल्क01 जून से 04 जून 2024
आवेदन इस लिंक से करें
ऑनलाइन फॉर्मयहाँ से भरें

बिहार बीएड शैक्षिक योग्यता 2024

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/ मानविकी/ वाणिज्य में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक या बी.ई/ बी.टेक. में विज्ञान और गणित विषय के साथ कम से कम 55 अंक होने चाहिए।

शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के लिए

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से शास्त्री या बी.ए (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में) या समतुल्य परम्परागत परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से अथवा परीक्षा विभाग द्वारा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ शास्त्री बी.एड (संस्कृत विषय के साथ) पास करनी होगी। साथ ही दो साल के पाठ्यक्रम के साथ आर्चाय (प्रथम वर्ष) एम.ए (संस्कृत) प्रथम वर्ष हेतु परीक्षा पास करनी होगी। हालांकि प्रथम वर्ष या एम.ए प्रथम वर्ष के अंक सहायक नहीं होंगे।

ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सामान्य निर्देश

  1. नाम – उम्मीदवारों को अपने हाई स्कूल के अनुसार अपना नाम भरना होगा। श्री / श्रीमती / कुमारी / सुश्री आदि का इस्तेमाल न करें।
  2. पिता का नाम और माता – जिस प्रकार ऊपर 1 में उम्मीदवार का नाम भरा गया है उसी प्रकार अपने पिता जी और माता का नाम भरें।
  3. जन्मतिथि – हाई स्कूल के अनुसार उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि भरें।
  4. ईमेल – उम्मीदवार अपना ईमेल आईडी ध्यान से भरें। उसी आईडी पर आवेदन पत्र का ओटीपी भेजा जायेगा और आपको वेरीफाई करना होगा।
  5. मोबाइल नंबर – मोबाइल नंबर का भी ओटीपी के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
  6. लिंग – उम्मीदवार अपना लिंग ध्यान से भरें।
  7. बिहार के निवासी – उम्मीदवार को निवासी का चयन करें। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आरक्षण नहीं मिलेगा।
  8. श्रेणी – श्रेणी का ध्यान से चुनाव करें। यदि आप दिव्यांग श्रेणी में आते हो तो हां पर क्लिक करें।
  9. पत्र व्यवहार का पूरा पता और पिन कोड ध्यान से भरें।
  10. अपने सभी सर्टिफिकेट ध्यान से अपलोड करें। गलती होने पर एक बार सुधार करने का मौका दिया जायेगा। उसकी तारीख ऊपर टेबल पर दी गई है।

बिहार बीएड 2024 आवेदन ऐसे करें

उम्मीदवारों को नीचे दिए हुए स्टेप के अनुसार अपना आवेदन पत्र ध्यान से भरना है। नीचे दिए हुए स्टेप देखें।

स्टेप 1 – उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट jpv.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 3 – फिर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, ईमेल आईडी आदि डालकर sign up करें। (ओटीपी आएगा ईमेल या मोबाइल नंबर पर उसको वेरिफाई करें)

स्टेप 4 – फिर लॉगिन करें और अपनी जानकारी, डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 5 – फिर अपने परीक्षा सेंटर का चुनाव करें (तीन चुनाव कर सकते हैं)

स्टेप 6 – प्रीव्यू करें और अंत में आवेदन शुल्क भरकर, अपना प्रिंट आउट निकाल लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!