CG PPT Application Form 2025 : यहाँ से भरें अपना फॉर्म

Updated on

CG PPT Application Form 2025 : उम्मीदवार सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 13 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 के बीच भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार 12 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2025 के बीच कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा सीजी पीपीटी फॉर्म 2025 जारी किए जाते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको भी छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहिए। अधिक जानकारी नीचे आर्टिकल से पढ़ें।

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यान भरनी है। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द हो सकता है। उम्मीदवारों को योग्यता अनुसार अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।

CG PPT Application Form 2025 Date

कार्यक्रम तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि13 मार्च, 2025
आवेदन समाप्त होने की तिथि11 अप्रैल, 2025
फॉर्म में सुधार12 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिमई, 2025
परीक्षा की तिथि01 जून, 2025 (संभावित)

सीजी पीपीटी पात्रता मापदंड 2025 (eligibility criteria)

सभी कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता दी गई है। यदि आप डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हो तो, विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ (10+2) पास होना चाहिए। ऐसे ही डिप्लोमा मॉडर्न ऑफिस तथा डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट के लिए अलग योग्यता है। पूर्ण योग्यता नीचे दिए हुए लिंक से देखें।

सीजी पीपीटी पात्रता मापदंड 2025 eligibility criteria

सीजी पीपीटी फॉर्म 2025 और जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को सीजी पीपीटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • लिंग
  • जन्म की तारीख
  • आधार कार्ड नंबर
  • सबजेक्ट केटेगरी
  • आरक्षण विवरण
  • योग्यता विवरण

सीजी पीपीटी फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे, जैसे-

  • फोटोग्राफ
  • सिग्रनेचर
  • थंब इंप्रेशन
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • अन्य जरूरी सर्टिफिकेट
डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ40 केबी से 60 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी
सिग्रनेचर40 केबी से 40 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी
थंब इंप्रेशन40 केबी से 40 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी

सीजी पीपीटी रजिस्ट्रेशन शुल्क 2025

केटेगरीफीस
जनरलरु. 200/-
ओबीसीरु. 150/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडीरु. 100/-

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यमों से एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं, जैसे-

क्रेडिट कार्डडेबिट कार्डनेट बैंकिंग

सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे जमा करें?

छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2025 ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के सिंपल स्टेप्स आप नीचे से पढ़ सकते हैं-

  1. उम्मीदवार इस पेज पर दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को Online Application बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा। उसके बाद प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को online Application Form पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा।

सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिंक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
नोटिफिकेशनLink-1 | Link-2
सीजी पीपीटी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट की जानकारीयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!