Bihar Board 10th Revised Result 2024 {घोषित} – ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Photo of author
PP Team
Last Updated on

बिहार बोर्ड दसवीं के संशोधित परिणाम आज जारी हो चुके हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में 16.4 लाख छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल भी रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए गए थे। इस साल 30 मार्च को घोषित हो सकते हैं। पिछले साल दसवीं की कक्षा में पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा था। इस साल इससे अच्छे होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 (BSEB Result 2024 Class 10th)

जानकारी के लिए बता दें कि दसवीं कक्षा में एमडी रुम्मन अशरफ ने टॉप किया था। उन्होंने 489 अंक हासिल किये थे। वही दूसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ नम्रता कुमारी रही थी।

Latest Updates – बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का संशोधित रिजल्ट घोषित हो गया है। नीचे दिए हुए लिंक से देखें।

कार्यक्रमतारीख
रिजल्ट की तारीख31 मार्च 2024
Revised Result08 मई 2024

रिजल्ट देखने का लिंक

बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2024 (संशोधित) Link

बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की टॉपर लिस्ट 2023

1एमडी रुम्मन अशरफ489 अंक
2नम्रता कुमारी486 अंक
3ज्ञानी अनुपमा486 अंक
4संजू कुमारी484 अंक
5भावना कुमारी484 अंक

बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जांचने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

पहला स्टेप: बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 की जाँच करने के लिए ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

दूसरा स्टेप: उसके बाद उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और कोड दर्ज करना होगा जैसा कि बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2024 में दिया गया है।

तीसरा स्टेप: सभी विवरण दर्ज करने के बाद, व्यू बटन पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप: लॉगिन विवरण सही होने पर आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

पांचवा स्टेप: छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटः biharboardonline.com | biharboardonline.bihar.gov.in | results.biharboardonline.com | seniorsecondary.biharboardonline.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!