Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar ITI Result 2024 {रैंक कार्ड जारी}बिहार आईटीआई रिजल्ट 2024 यहाँ से देखें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

बिहार आईटीआई रिजल्ट 2024 जारी कर दिए गए है। छात्र अपना रिजल्ट डिस्क्रीट वाइज और ओपन मेरिट लिस्ट द्वारा देख सकते हैं। रिजल्ट का लिंक नीचे दिए हुआ है। बिहार आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर और जन्म तिथि डालना होगा। रिजल्ट की घोषणा 24 जून, 2024 को की गई है।

बता दें कि सामान्य श्रेणी में कुल 12,589 सीटे हैं। ईबीसी श्रेणी में 4500 और एससी एवं एसटी श्रेणी में 4275 सीटे हैं। हालांकि इन सीटों में समय अनुसार बदलाव भी हो सकता है। बिहार आईटीआई में सीट रिजर्वेशन की बात करें तो, ईबीएस वर्ग के लिए 18 प्रतिशत और एससी वर्ग के लिए 15 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। बाकी आरक्षण की जानकारी नीचे आर्टिकल में दी हुई है।

महत्वपूर्ण तिथि
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा09 जून 2024
परीक्षा का रिजल्ट24, जून 2024
काउंसलिंग प्रक्रियाजल्द
अलॉटमेंट लेटरजल्द

बिहार आईटीआई सीट रिजर्वेशन 2024

उम्मीदवार नीचे से बिहार आईटीआई 2024 सीट आरक्षण की जांच कर सकते हैं।

केटेगरीप्रतिशत
अनुसूचित जाति20%
अनुसूचित जनजाति02%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग25%
पिछड़ा वर्ग18%
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)10%
सामान्य वर्ग25%

बिहार आईटीआई सीटें 2024

वर्ग महिलापुरुषकुल सीटें
सामान्य वर्ग1,46211,12712,589
एससी4673,5584025
एसटी31223254
ईबीसी5274,0044,531
बीसी3502,6703,020
आरसीजी86663749

बिहार आईटीआई रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

स्टेप 1 – बिहार आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या स्टेप देखें।

स्टेप 2 – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 3 – फिर आपको बिहार आईटीआई रैंक कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 – आपके सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा।

bihar iti result link min

स्टेप 5 – दोनों ऑप्शन में से एक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6 – उसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर show rank पर क्लिक करना होगा।

bihar iti result 2024 link dekhne

स्टेप 7 – show rank के बाद आपके सामने रिजल्ट खुल जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक
बिहार आईटीआई रिजल्ट 2024यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in
बिहार आईटीआई एडमिशन, काउंसलिंग की जानकारीयहाँ से देखें

Leave a Reply