बिहार सीटीईटी रिजल्ट 2025 {घोषित} (Bihar STET Result 2025)

Updated on

बिहार सीटीईटी रिजल्ट 2025 (Bihar STET Result 2025) बिहार सीटीईटी 2025 के परिणाम जारी हो चुके हैं। आज शाम यानि 05 जनवरी, 2026 को रिजल्ट घोषित किये गए हैं। उम्मीदवार STET के परिणाम वेबसाइट bsebstet.org पर देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। बीएसईबी अपने आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से परीक्षा की कटऑफ पीडीएफ फॉर्म में जारी करता है।

बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के दो पेपर करवाए जाते हैं, जिसमें पेपर 1 देने वाले आवेदक 9वीं और 10वीं कक्षा के अध्यापन का कार्य करते हैं, वहीं पेपर 2 देने वाले आवेदक 11वीं और 12वीं के अध्यापक बन सकते हैं। बिहार एसटीईटी 2025 की परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई।

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 जरूरी तारीखें

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 कार्यक्रम तारीखें
परीक्षा14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025
आंसर-की 24 नवंबर, 2025
रिजल्ट05 जनवरी, 2026

बिहार एसटीईटी 2025 न्यूनतम योग्यता प्रतिशत

वर्ग न्यूनतम अंक
सामान्य वर्ग 50%
पिछड़ा वर्ग 45.5 %
अन्य पिछड़ा वर्ग 42.5%
पीडब्ल्यूडी/एससी/एसटी/महिलाएं 40%

बिहार एसटीईटी कटऑफ 2025 अनुमानित

बिहार एसटीईटी 2025 की परीक्षा की इतनी कटऑफ जाने का अनुमान लगाया जा सकता है।

वर्गकटऑफ
सामान्य वर्ग77% – 83%
ओबीसी73% – 76%
एससी/एसटी61% – 68%
पीडब्ल्यूडी 58% – 62%

बिहार एसटीईटी सर्टिफिकेट 2025

जो उम्मीदवार इस वर्ष आयोजित हुए बिहार STET के परिणामों में सफलता प्राप्त करेंगे, उन्हें BSEB की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे स्कूल में शिक्षक के तौर पर भर्ती पा सकते हैं। यदि आवेदक ने पेपर 1 उत्तीर्ण किया है तो 9वीं और 10वीं वहीं, पेपर 2 उत्तीर्ण किया है तो 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के शिक्षक बनने हेतु राज्य के किसी भी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय में अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

आवेदक अपने रिजल्ट के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर डायरेक्ट जाकर बिहार एसटीईटी का रिजल्ट देख सकते हैं। जिसका लिंक इसी लेख में दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार के पास वही लॉगिन डिटेल्स मौजूद होना आवश्यक है जो उन्होंने आवेदन करते समय बनाई थी।

इस प्रक्रिया को हम इस तरह से समझते हैं-

  • आवेदक को सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 के टैब पर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन करने के लिए डिटेल्स का पेज खुल जाएगा।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स उसमें फिल करें।
  • लॉगिन होने के बाद अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि डालें।
  • सबमिट करें, कुछ समय के इंतज़ार के बाद ही आपका रिजल्ट प्रस्तुत हो जाएगा।
  • इस रिजल्ट का प्रूफ के तौर पर प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

बिहार एसटीईटी रिजल्ट लिंक

Bihar Stet result 2025Link
Objection STETLink
Link to Provide Father’s Name in STETLink

Bihar Stet On FAQs

बिहार एसटीईटी 2025 के रिजल्ट कब तक जारी होंगे?

BSEB द्वारा 05 जनवरी, 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

बिहार एसटीईटी 2025 के रिजल्ट कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर, अपनी आईडी पर लॉगिन करके आवेदक बिहार एसटीईटी के रिजल्ट्स देख सकेंगे।

क्या बिहार एसटीईटी रिजल्ट ऑफलाइन निकाले जा सकते हैं?

नहीं, आधिकारिक वेबसाइट से आवेदक अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2025 उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम कितने अंक चाहिए?

वर्गों के आधार पर देखा जाए तो बिहार एसटीईटी 2025 उत्तीर्ण करने की लिए सामान्य वर्ग को 50%, पिछड़ा वर्ग 45.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग 42.5%, पीडब्ल्यूडी/एससी/एसटी/महिलाएं 40% अंकों की आवश्यकता है।

बिहार एसटीईटी 2025 रिजल्ट देखने के लिए क्या-क्या डिटेल्स डालनी होंगी?

आवेदक को बिहार एसटीईटी 2025 रिजल्ट देखने के लिए अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि बतानी होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!