दिल्ली डाइट मेरिट लिस्ट 2025 (Delhi DIET Merit List 2025)

Updated on

पहली डाइट दिल्ली मेरिट लिस्ट 11 जून, 2025 को जारी होगी। जबकि दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जून और तीसरी मेरिट लिस्ट 25 जून, 2025 को जारी की जाएगी। मेरिट से पहले परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा। जोकि 04 जून, 2025 को जारी होगा। दिल्ली डाइट में एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर ही होगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। मतलब कि कोई भी गलत उत्तर देने पर अधिक अंक नहीं काटे जायेंगे।

मेरिट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अंदर संस्थान में सभी दस्तावेज लेकर रिपोर्टिंग करनी होगी। रिपोर्टिंग के बाद ही एडमिशन पूरा मना जायेगा। रिपोर्टिंग से जुड़ी सभी तिथियां नीचे टेबल में दी हुई है।

Delhi DIET Merit List 2025 Dates

प्रवेश परीक्षा की तिथि29 मई, 2025
सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट04 जून, 2025
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि11 जून, 2025
संस्थान में रिपोर्टिंग (मेरिट के आधार पर)12 जून से 16 जून, 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट18 जून, 2025
रिपोर्टिंग19 जून से 23 जून, 2025
तीसरी मेरिट लिस्ट25 जून, 2025
रिपोर्टिंग26 जून से 30 जून, 2025

दिल्ली डीएलएड कोर्स में कुल कितनी सीट हैं?

दिल्ली डाइट कोर्स में कुल 1040 सीटें है। यह सभी सीट सरकारी संस्थान की है। जिसमें से 85 प्रतिशत सीट दिल्ली से पास हुए छात्रों के लिए है और 15 प्रतिशत सीट दिल्ली के बहार वाले छात्रों के लिए है। नीचे टेबल में आसानी से समझ सकते हैं।

दिल्ली से पास हुए छात्रों के लिए

वर्गकुल सीट
सामान्य वर्ग463
ओबीसी132
एससी133
एसटी66
एनसीसी09
Wards of Ex. Service Defence Personnel18
Wards of Delhi School Teachers26
employees of SCERT and DIETs of Delhi10

दिल्ली के बहार से पास हुए छात्रों के लिए

सामान्य वर्ग92
ओबीसी24
एससी23
एसटी12
PwD05
दोनों को मिलाकर कुल सीटें1040

डाइट दिल्ली मेरिट लिस्ट 2025 कैसे देखें?

  1. दिल्ली डीएलएड 2025 मेरिट लिस्ट देखने के लिए छात्रों को इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर मेरिट लिस्ट/रैंक लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आप मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
  4. जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के बाद दिल्ली डाइट कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

नोट – दिल्ली डाइट मेरिट लिस्ट या रिजल्ट देखने के लिए आपको लॉगिन करना होगा। Candidates can check their merit of D. El. Ed & D.P.S.E. Computer based test by login in “Candidate Login”

डाइट दिल्ली मेरिट लिस्ट 2025 देखने का लिंक

दिल्ली डीएलएड एवं डीपीएसई मेरिट लिस्ट 2025जल्द जारी होगी
दिल्ली डाइट एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारीयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटLink

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!