ईद मुबारक कोट्स (Eid Mubarak Quotes in Hindi)

ईद मुबारक कोट्स (Eid Mubarak Quotes in Hindi) – ईद को भारत का सबसे प्रमुख त्यौहार माना जाता है। इस त्यौहार पर लोगों में उत्साह भर जाता है। इस दिन लोग हर तरह के गिले शिकवे भूल जाते हैं। ईद पर अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। इस दिन लोग नमाज पढ़ते हैं। लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाईयाँ देते हैं। ईद के इस खास त्यौहार का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह त्यौहार प्रेम और सौहार्द को बढ़ाता है। इस त्यौहार को मनाने की परंपरा पैगम्बर मुहम्मद साहब ने की थी। ईद पर लोग एक-दूसरे को Eid Quotes in Hindi के जरिए शुभकामनाएं संदेश देते हैं।

ईद पर कोट्स (Quotes on Eid Mubarak in Hindi)

ईद का यह त्यौहार बहुत ही खास और अनोखा होता है। ईद हम सभी को आपसी भाइचारे के साथ रहना सीखाता है। ईद अपने साथ लाता है ढेरों सारी उम्मीदें और खुशियां। इस पर्व का बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस त्यौहार पर लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं।

ईद मुबारक पर कोट्स

1) तारों से आसमां में खिली रहे बहार, चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार, मुबारक हो तुमको ईद का त्यौहार।

2) जन्नत से नज़राना भेजा है, खुशियों का खजाना भेजा है, कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है, ईद मुबारक का फरमान भेजा है।

3) यह ईद पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे, जिससे हम सभी शांति और सद्भाव से चल सकें।

4) मन में निस्वार्थ भाव, छोटों के प्रति स्नेह और बड़ों का सम्मान, नेक दिली, इस पर्व पर सबसे बड़ी ईदी है।

5) ईद, साल का वह समय है जब आपको अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए और दूसरों की गलतियों को माफ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें –

ईद पर निबंधयहाँ से पढ़ें
ईद पर शायरीयहाँ से पढ़ें
ईद मुबारक कोट्सयहाँ से पढ़ें
ईद मुबारक शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
ईद पर 10 लाइनेंयहाँ से पढ़ें

6) एक सही उद्देश्य और दूसरों की भलाई के लिए उठाया गया कदम, ईद के पर्व को सफल बनाने में मदद कर सकता है।

7) ईद के दिन की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है और यह प्रेरणा देती है कि सब कुछ भूलकर प्रेम और भाईचारे के साथ आगे बढ़ें।

8) आपका जीवन स्वादिष्ट पकवानों की तरह मसालेदार और सेवइयों की तरह मीठा हो। ईद की खुशियों का लुत्फ उठाएं।

9) आइए इस ईद पर एक दूसरे को गले लगाकर और क्षमा के साथ ईद की बधाइयाँ दें।

10) यह दिन प्रेम और शांति का है। आप सभी की खुशी, अच्छा स्वास्थ्य, मन की शांति और समृद्धि हमारी यही कामना है।

11) फलक पर चांद सितारे निकले हैं, सब ख़ुशी से मिलने लगे हैंईद की मिठास घुलने लगी हैं, देखो सबके विचार मिलने लगे हैं

12) हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदाफना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

13) चुपके से चांद की चांदनी छू जाए, आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए, आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को ‘ईद मुबारक’ (Eid Mubarak)

अन्य विषयों पर कोट्स पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply