ईद मुबारक शुभकामनाएं (Eid Mubarak Wishes in Hindi)

ईद मुबारक शुभकामनाएं (Eid Mubarak Wishes in Hindi) – हमारा भारत देश बहुत ही निराला देश है। यहां आए दिन कोई ना कोई त्यौहार मनाया ही जाता है। हम यह कह सकते हैं कि भारत में उत्सवों का मेला लगा रहता है। हमारा देश बहुत ही निराला है। इस निराले देश में हर प्रकार के मजहब के लोग निवास करते हैं। यह सभी लोग साथ मिलकर सभी त्यौहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। पूरे साल हर प्रकार के त्यौहारों की यहां पर धूम रहती है। सबसे अच्छी चीज यह है कि भारत में हर तरह के मजहब के लोग साथ मिलकर सभी त्यौहार आनंदपूर्वक मनाते हैं।

ईद की शुभकामनाएं (Eid best wishes in Hindi)

अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी महीने में भारत का सबसे बड़ा त्यौहार भी आने वाला है। क्या आप बता सकते हो कि वह त्यौहार कौन सा है? हम यहां पर बात कर रहे हैं ईद की। होली और दिवाली की ही तरह ईद भी भारत का एक प्रमुख त्यौहार होता है। ईद को हम ईद उल-फितर के नाम से भी जानते हैं। इस साल ईद का त्यौहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। तो आज हम ईद के इस शानदार त्यौहार पर शुभकामनाएं संदेश पढ़ेंगे वह भी हिंदी में।

ईद की शुभकामनाएं

1)
“इस ईद में मैंने द्वेष को मुहब्बत में बदल दिया। मिला के हाथ उस यारी को रिस्तेदार में बदल दिया।
ईद मुबारक”

2)
ज़िंदगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो। अल्लाह के वचन आपको हमेशा सलामत क्यूकी, आपके बिना हमारा कोई काम न हो।
आप सभी को ईद मुबारक”।

3)
खुदा के लिए हर इंसान पर उनका रहमो-करम है। ना किसी पे जोर ना किसी पे कम है।
ईद मुबारक

4)
ईद के पाखंड ही सही, खौफ ने दीदार कर दी चांद का।
aap sabhi ko eid mubarak

5)
समय मिले ना मिले ज़हनों में नमाज़ रहेगी। जन्नत तभी आएगी जब लबों पर फ़िदा का नाम होगा।
eid ki badhai

ये भी पढ़ें

ईद पर निबंधयहाँ से पढ़ें
ईद पर शायरीयहाँ से पढ़ें
ईद मुबारक कोट्सयहाँ से पढ़ें
ईद मुबारक शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
ईद पर 10 लाइनेंयहाँ से पढ़ें

6)
समय निकाल के इस ईद कुरान पढ़ो, दुनियां सुन्दर हो जाएगी और ईश्वर गैरों से भी मुहब्बत हो विचार।
ईद मुबारक

7)
ईद आपके और आपके परिवार में खुशियों के बहार लाये।
Eid Mubarak

8)
खुदा की रहमत आप पर बरसती रहे, आपके घर में खुशियों की नदी बहती रहे।
ईद मुबारक

9)
दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो, ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो”।
ईद मुबारक

10)
मेरे ज़हन में ऊपर वाले का नाम हमेशा रहेगा, जन्नत का दीदार भी तभी होगा जब जुबां पर रब का नाम रहेगा”।
ईद मुबारक

11)
दुनिया की सारी खुशी मिल जाए आपको, दिल से आप जो चाहो वो सब मिल जाए आपको, इसी उम्मीद से आप सबको ईद मुबारक

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी, यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

12)
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी, यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak

13)
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,आमीन कहने से पहले ही आपकीहर दुआ कबूल हो जाए।
Eid Mubarak

14)
रात को नया चांद मुबारक,चांद को चांदनी मुबारक,फलक को सितारे मुबारक,सितारों को बुलन्दी मुबारक, और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

15)
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक

अल्लाह की रहमत चाय है, खुशियां कितनी लायी है, कयामत ने बात दोहराई है, देखो फिर से ईद आई है।

16)
अल्लाह की रहमत चाय है, खुशियां कितनी लायी है, कयामत ने बात दोहराई है, देखो फिर से ईद आई है। 
ईद मुबारक

17)
साल में 1 बार आती है ईद, खुशियां हजार लाती है ईद, मोमिन के लिए तोहफा है ईद, बच्चों के लिए ईद है ईद, अल्लाह की अता या इनाम है ईद, हर एक को मुबारक हो ये प्यारी सी ईद।

18)
जिंदगी का उसकी पल खुशियों से कम ना हो, आप का उसका दिन ईद के दिन से कम ना हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो! 
ईद मुबारक

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को ‘ईद मुबारक’ (Eid Mubarak)

अन्य विषयों पर शुभकामनाएं पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply