Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एचपी डीएलएड रिजल्ट 2024 (HP D.El.Ed Result 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एचपी डीएलएड रिजल्ट 2024 (HP D.El.Ed Result 2024)- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा एचपी डीएलएड सीईटी-2024 (HP D.El.Ed CET-2024) का आयोजन करवाया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट के बाद सभी उम्मीदवारों को अपने एचपी डीएलएड रिजल्ट 2024 (HP D.El.Ed Result 2024) रहेगा। हम आपको बता दें कि एचपी डीएलएड सीईटी-2024 रिजल्ट की घोषणा एग्जाम के कुछ दिनों बाद कर दी जाएगी। एचपी डीएलएड एडमिशन रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी होंगे।

एचपी डीएलएड सीईटी रिजल्ट 2024 (HP D.El.Ed CET Result 2024)

उम्मीदवारों को अपने एचपी डीएलएड 2024 रिजल्ट (HP D.El.Ed 2024 Result) देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करना होगा। एचपी डीएलएड सीईटी रिजल्ट 2024 (HP D.El.Ed CET Result 2024) में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, रिजल्ट स्टेटस, रैंक, प्राप्त अंक, ग्रेड, प्रतिशत आदि जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई होगी। जो उम्मीदवार एचपी डीएलएड 2024 कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HP D.El.Ed 2024 Common Entrance Test) में पास हो जाएंगे, उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को HP D.El.Ed CET 2024 परीक्षा में उनके स्कोर के आधार पर 2 साल के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

एचपी डीएलएड 2024 जरूरी तारीखें

हिमाचल प्रदेश डीएलएड रिजल्ट 2024 (Himachal Pradesh D.El.Ed Result 2024) की जरूरी तारीखें नीचे बनी टेबल से देखें।

एचपी डीएलएड सीईटी 2024जरूरी तारीख
कॉमन एंट्रेंस टेस्टजून 2024
आंसर कीजून 2024
रिजल्टजुलाई 2024
काउंसलिंगसितंबर 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

एचपी डीएलएड 2023 फाइनल आंसर कीयहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड 2023 आंसर कीयहाँ से प्राप्त करें
एचपी डीएलएड सीईटी-2023 रिजल्टयहाँ से चेक करें

एचपी डीएलएड 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?

एचपी डीएलएड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  4. सर्च करने के बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा।
  5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

एचपी डीएलएड 2024 रिजल्ट पर जानकारी

हिमाचल प्रदेश डीएलएड एडमिशन 2024 रिजल्ट पर निम्नलिखित जानकारी होगी, जैसे-

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • केटेगरी
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक
  • जन्म की तारीख
  • ग्रेड

एचपी डीएलएड 2024 सीईटी कटऑफ

केटेगरीकटऑफ
जनरल50%
एससी, एसटी, ओबीसी और पीएच45%

एचपी डीएलएड 2024 काउंसलिंग

जिन उम्मीदवारों का नाम एचपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 में होगा, उन्हें काउंसलिंग में भाग लेना आवश्यक है। काउंसलिंग के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग भरनी होगी। फिर उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। इसके बाद आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

एचपी डीएलएड 2024 सीटें

सरकारी डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग)

DIET का नाम सीटों की संख्या 
डाइट- बिलासपुर (जुखाला)75
डाइट- चम्बा (सारू)100
डाइट- (गौना करौर)75
डाइट- काँगड़ा (धर्मशाला)100
डाइट- किन्नौर (recong-peo)25
डाइट- कुल्लू (जरद)100
डाइट- लाहौल और स्पीति (ठंडी)25
डाइट- मंडी100
डाइट- शिमला (शमलाघाट)100
डाइट- सिरमौर (नाहन)100
डाइट- उना (दलहन)25
डाइट- सोलन75
कुल900

प्राइवेट संस्थान के लिए

प्राइवेट DIET का नामसीटों की संख्या
शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (हमीरपुर)50
डी.डी.एम साई इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (कल्लर, नडुअन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर)50
शिमला कॉलेज ऑफ एजुकेशन (शीतल कुंज कमला नगर संजौली शिमला )100
जय भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन (लोहारिन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर)50
हमीरपुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (राम नगर, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर)50
एसवीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तर्कवारी (भोरंज)50
त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, थीन (जोल सपार) जिला हमीरपुर50
राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चोरब (भोटा) हमीरपुर50
आर. सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनोट, पीओ अधवानी (देहरा) जिला कांगड़ा।50
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर विमेन घुरारी, जिला कांगड़ा (केवल लड़कियों के लिए)100
जियान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक एजुकेशन, राजोल जिला कांगड़ा50
क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, काठगढ़ रोड चनौर, इंदोरा, जिला50
केलबी देव कॉलेज केवल लड़कियों के लिए (पालमपुर)50
कुल्लू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोगना जिला, कुल्लू कांगड़ा50
रामेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सकाराबाई, कुल्लू, जिला कुल्लू।100
अभिलाषी जेबीटी प्रशिक्षण संस्थान, नेर-चौक जिला, मंडी50
कृष्ण शिक्षा केंद्र, नेरचौक, जिला, मंडी50
विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन भंगरोटू, जिला, मंडी50
जागृति टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देवधर, मंडी, जिला मंडी50
ब्लूम्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, (कोट) सुंदरनगर, जिला, मंडी50
भारतीय शिक्षा संस्थान, हरिदेवी, घनाहट्टी, जिला शिमला50
सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला जिला (केवल लड़कियों के लिए)50
शांति इलैया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग, रामपुर केँथल वाया तोतु, शिमला (केवल लड़कियों के लिए)50
एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओगली, कला अंब, जिला सिरमौर50
बाबा किरपाल दास (BKD) कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन, पांवटा साहिब, जिला। सिरमौर (केवल लड़कियों के लिए)50
वैद शंकर लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी, जिला सोलन50
शिक्षा भारती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च, समूर खुर्द, जिला ऊना50
शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैलाश नगर, नखरो, जिला ऊना।50
कुल1550
पूर्ण कुल सीटें (900 + 1550)2450

आधिकारिक वेबसाइट: www.hpbose.org

एचपी डीएलएड 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply