HTET 2024 – हरियाणा टीईटी 2024 की पूरी जानकारी

Updated on

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा हर साल हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का आयोजन करवाया जाता है। एचटीईटी एग्जाम का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) की भर्ती के लिए करवाया जाता है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो पेपर के माध्यम से करवाई जाती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेते हैं वो राज्य में निकलने वाली शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HTET 2024 Exam Dates
आवेदन शुरू होने की तिथि अक्टूबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर, 2024
फॉर्म में सुधार नवंबर, 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि नवंबर, 2024
PGT लेवल 3 परीक्षा दिसंबर, 2024
TGT लेवल 2 एवं PRT लेवल 1 परीक्षा दिसंबर, 2024
रिजल्ट की तिथि जल्द

हरियाणा टीईटी के लिए एग्जाम पैटर्न

  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटे और 30 मिनट
  • प्रश्न पत्र की भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
  • प्रश्नों की संख्या – 150
  • प्रश्न का प्रकार – एकाधिक विकल्प प्रकार
  • प्रति प्रश्न चिह्न – 1 अंक
  • नकारात्मक अंकन – नहीं
परीक्षा पैटर्न (प्राथमिक शिक्षण – कक्षा 1 से 5)
विषय प्रश्न अंक
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा –हिंदी / अंग्रेज़ी 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जी.के और जागरूकता 30 प्रश्न (प्रत्येक विषय से 10 प्रश्न) 30 अंक (प्रत्येक विषय से 10 अंक)
गणित 30 प्रश्न 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न 30 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक
(प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – कक्षा 5 से 8)
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा (हिंदी /अंग्रेज़ी) 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15)
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जीके और जागरूकता 30 प्रश्न (प्रति अनुभाग में 10 प्रश्न) 30 अंक (10 अंक प्रति भाग)
विषय निर्दिष्ट (जैसा कि चुना गया है) 60 प्रश्न 60 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा (हिंदी / अंग्रेज़ी) 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15)
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जीके और जागरूकता 30 प्रश्न (प्रत्येक भाग से 10 प्रश्न) 30 अंक (प्रत्येक भाग से 10 अंक)
विषय निर्दिष्ट (जैसा कि चुना गया है) 60 प्रश्न 60 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक

आंसर की 2024

एचटीईटी 2024 की परीक्षा होने के बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एचटीईटी आंसर की 2024 प्राप्त कर सकेंगे। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट में प्राप्त होने वाले अंको का अंदाजा लगा सकेंगे।

रिजल्ट 2024

हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2024 हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए परीक्षा रोल नम्बर दर्ज़ करना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे वे शिक्षक बनने की योग्यता प्राप्त कर लेंगे।

हरियाणा टेट के महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस पेज से करें
प्रवेश पत्र इस पेज से प्राप्त करें
हरियाणा टीईटी आंसर की यहाँ से देखें
हरियाणा टेट का रिजल्ट इस पेज से देखें
2023 का Information Bulletin यहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!