JTET Application Form 2024 {आवेदन शुरू} अंतिम तिथि 22 अगस्त

Photo of author
PP Team
Last Updated on

झारखंड टेट के लिए ऑनलाइन फॉर्म 23 जुलाई से 22 अगस्त, 2024 के बीच भर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन उन योग्य उम्मीदवारों को प्रमाणित करने के लिए करती है जो झारखंड के राज्य के स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

झारखंड टीईटी दो स्तरों के लिए आयोजित किया जाता है। कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए स्तर 1 और कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षकों के लिए स्तर 2 की परीक्षा आयोजित होती है। अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा लेख पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू23 जुलाई, 2024
आवेदन समाप्त22 अगस्त, 2024
शुल्क जमा22 अगस्त, 2024
फॉर्म में सुधार की तिथिजल्द

जेटेट 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता

झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिनके बारे में आप नीचे से पढ़ सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

पेपर 1 के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवारों का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ नेशनल टीचर एजुकेशन कॉउन्सिल से 4 वर्ष का एलिमेंटरी एजुकेशन में ट्रेनिंग कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ 2 वर्षों का एलिमेंटरी एजुकेशन में ट्रेनिंग होना आवश्यक है।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.ए./बी.एस.सी. करने वाले उमीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

पेपर 2 के लिए शैक्षिक योग्यता

  • ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ डी.एड फाइनल ईयर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ 4 वर्षों का एलिमेंटरी एजुकेशन ग्रेजुएट (बी.एल.एड.) के फाइनल ईयर में होना आवश्यक है।

योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें

झारखंड टीईटी का परीक्षा पैटर्न 2024

झारखंड टेट की परीक्षा में दो स्तर होंगे।

  • पहला स्तर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उम्मीदवारों के लिए होगा।
  • दूसरा स्तर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के उम्मीदवारों के लिए होगा।
  • स्तर 1 के लिए 2 घंटे 30 मिनट और स्तर 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • पहले स्तर का सिलेबस 10+2 के आधार होगा।
  • दूसरे स्तर का सिलेबस विश्वविद्यालय के आधार पर होगा।
कक्षा 1 से 5 के लिए परीक्षा पैटर्न
विषयप्रश्नअंक
बाल विकास एवं शिक्षण पद्धति2020

भाषा -1 

  • हिंदी (20 प्रश्न) एवं अंग्रेजी (20 प्रश्न)
  • उर्दू (20 प्रश्न) एवं अंग्रेजी (20 प्रश्न)
4040

भाषा – 2

  • क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा
2020
गणित6060
पर्यावरण अध्ययन6060
 कुल – 200200

कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा पैटर्न

jharkhand tet exam pattern min

परीक्षा को पास करने के न्यूनतम अंक

वर्गप्रत्येक खंड के न्यूनतम अंक (%)कुल प्राप्तांक न्यूनतम अंक (%)
सामान्य वर्ग40 60
एसटी / एससी / आदिम जनजाति3050
पिछड़ा वर्ग / EWS 3555
दिव्यांग3050

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आप नीचे आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप देख सकते हैं।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आपको ‘www.jactetportal.com’ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Register Now” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3 – आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, फिर आपको सभी जानकारी पढ़कर “Submit” बटन क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 4 – फिर आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरकर सबमिट का बटन दबाना होगा।
  • स्टेप 5 – सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें और अंत में आवेदन शुल्क भरना न भूलें।
    परीक्षा शुल्क
    वर्गस्तर 1 (कक्षा 1 से 5 तक)स्तर 2 (कक्षा 6 से 8 तक)दोनों स्तर के लिए
    सामान्य जाति1300/-1300/-1500/-
    अनुसूचित जाति700/-700/-800/-
    अनुसूचित जनजाति700/-700/-800/-
    आदिम जनजाति500/-500/-600/-
    पिछड़ा वर्ग1300/-1300/-1500/-
    EWS वर्ग1300/-1300/-1500/-
    दिव्यांग वर्ग700/-700/-800/-

    फॉर्म में सुधार कैसे करें?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) झारखंड राज्य के स्कूल के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सालाना झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) का संचालन करती है। किसी भी स्थिति में, यदि उम्मीदवार JTET आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती करते हैं, तो अधिकारी उम्मीदवारों को सुधार करने की अनुमति देते हैं। जो उम्मीदवार जेटेट 2024 आवेदन पत्र जमा करेंगे, वो अपने आवेदन पत्र में सुधार व संपादन कर सकते हैं।

    आवेदन के लिंक
    झारखंड टेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
    आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
    शार्ट नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
    आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in
    झारखंड टीईटी की अधिक जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

    Join WhatsApp

    Join Now

    Join Telegram

    Join Now

    2 thoughts on “JTET Application Form 2024 {आवेदन शुरू} अंतिम तिथि 22 अगस्त”

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!