MP B.Ed Merit List 2025 : एमपी बीएड मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

छात्रों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2025 जारी की जाएगी। यह मेरिट लिस्ट छात्रों के स्नातक या स्नातकोत्तर के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। दोनों कोर्स के लिए अलग-अलग मेरिट जारी होती है। मेरिट में नाम आने के बाद छात्रों का अलॉटमेंट लेटर जारी होता है। इसी के आधार पर कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी होती है।

यदि दो छात्रों के सामान अंक आते हैं तो, जिस छात्र की आयु ज्यादा होगी। उस छात्र को एडमिशन दिया जायेगा। यदि आपका एडमिशन पहली मेरिट में नहीं होता है तो, आपको दूसरी मेरिट का इंतजार करना होगा। हालांकि दूसरी मेरिट के लिए केवल चॉइस फिलिंग फॉर्म भरना होगा। एमपी बीएड के लिए कम से कम 4 से 5 मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2025 की महत्वपूर्ण तिथि

एमपी बीएड पहली मेरिट लिस्टजून, 2025
अलॉटमेंट लेटरजून, 2025
शुल्क जमा करनाजून, 2025
दूसरी मेरिट लिस्टजुलाई, 2025

एमपी बीएड सीट आरक्षण 2025

मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए 75 फीसदी सीट आरक्षण निर्धारित किया गया है। जबकि 25 फीसदी एमपी के बाहर राज्यों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। विस्तार से समझने के लिए नीचे टेबल देखें।

वर्गएमपी के मूल निवासीबाहरी निवासी
अनुसूचित जाति16 प्रतिशत15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग14 प्रतिशत14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)10 प्रतिशत10 प्रतिशत

एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2025 कैसे देखें?

  • स्टेप 1- एमपी बीएड मेरिट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए हुए पर क्लिक करें या एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को NCTE course counselling पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- सेक्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 4- फिर उम्मीदवारों को 2 ईयर या 4 ईयर बीएड पाठ्यक्रम वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 5- किसी भी सेक्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 6- फिर आप प्रवेश प्रक्रिया वाले सेक्शन पर क्लिक करके फिर पहली मेरिट के सामने क्लिक करके मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Bed Merit List 2025 देखने के लिंक

मेरिट लिस्ट (दो वर्षीय कोर्स)जल्द
मेरिट लिस्ट (चार वर्षीय कोर्स)जल्द
तीसरे राउंड का अलॉटमेंट लेटरइस पेज से देखें
अधिकारी वेबसाइटhed.mponline.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

64 thoughts on “MP B.Ed Merit List 2025 : एमपी बीएड मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी”

    • अलॉटमेंट लेटर अभी जारी नहीं हुए हैं। जल्द जारी होंगे। उसमें आप कॉलेज देख सकते हैं।

      Reply
    • अभी सेकंड एडिशनल राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

      Reply
  1. सर ये सेकेंड एडिसनल राउंड मैं कॉलेज क्यों नी दिखा रहा है?

    Reply
    • अलॉटमेंट लेटर में कॉलेज दिखायेगा। 03 अगस्त को जारी होंगे अलॉटमेंट लेटर।

      Reply
  2. Sir ye second additional round mai kuchh nahi dekha Raha hai
    Iska matlab merit list Mai naam hai ki nahi

    Reply
    • जानकारी डालने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट नहीं दिख रही हैं तो, शायद आपका नाम न हो।

      Reply
    • आज अलॉटमेंट लेटर जारी होंगे, किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं।

      Reply
    • अगला राउंड आ सकता है। हम आपको टेलीग्राम के माध्यम से सूचित कर देंगे।

      Reply
    • सब कट ऑफ पर निर्भर होता है। आप फिर से कोशिश कर सकते हैं।

      Reply
  3. Sir main starting se b. Ed ke farm dal rhi hu pr mujhe allotment leter me koi bhi colege allot kyu ni ho rha h ?

    Reply
    • आपको एक बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से बात करनी चाहिए।

      Reply
  4. सर मेरा फर्स्ट राउंड में नाम आया किंतु निजी कारणों से मेने उस कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया और दूसरे कॉलेज की चॉइस फीलिंग करा ली परंतु चार राउंड हो चुके है मेरा नाम अभी तक नही आया क्या करू सर कृपया बताए

    Reply
    • आप एक बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
  5. Sir mj first counseling me clg mil tha but dur tha clg esly admission nhi liya or ab clg ni mil raha h or choice filling hogi kya

    Reply
    • प्रत्येक राउंड के लिए चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होता है।

      Reply
    • एमपी बीएड के लिए मेरिट लिस्ट अंको और कटऑफ के आधार पर तैयार की जाती है।

      Reply
  6. Sir har round m choice filling ke bd b college allot nhi ho rha hai..62% obc category…last round m b abi Choice filling kiya hai clg allot hoga ya nhi??

    Reply
    • आप ये जानकारी Phone No.: 0755-2554572 HelpDesk Phone No.: 0755-6720201 से प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
    • Department of Higher Education, Madhya Pradesh 3rd Floor, Satpura Bhawan, Bhopal (M.P.) Phone No.: 0755-2554572 HelpDesk Phone No.: 0755-6720201

      Reply
    • अभी तारीख जारी नहीं हुई है। किसी भी वक्त जारी हो सकती है।

      Reply
  7. Sir, merit list me 47000 m s 21000 rank bta raha hai.. what is this? Again I will get Allotment or not with 62% in indore colleges???

    Reply
    • आप एक बार शिक्षा विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
    • आप एक बार शिक्षा विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
    • आप ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
    • सब कटऑफ पर निर्भर होता है। आप एक बार शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
    • आप प्राइवेट संस्थान में कोशिश कर सकते हो।

      Reply
    • 2023 की जानकारी आप डीएलएड शिक्षा विभाग से पूछ सकते हैं। लेकिन हमेशा नाम के बाद ही दस्तावेज सत्यापन किया जाता है।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!