Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

MP Board Class 10 Result 2024 {घोषित} एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे देखें, अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच हुआ था। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इस साल 10वीं कक्षा में 476339 छात्राएं और 515762 छात्र शामिल हुए थे।

पिछले साल की बात करें तो, एमपी बोर्ड 10वीं में 63.29 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कक्षा दसवीं में इंदौर के छात्र मृदुल पाल टॉप किया था। उन्होंने ने 500 में से 494 अंक हासिल किये थे। जबकि 2022 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था।

कार्यक्रमतिथि
परीक्षा की तारीख5 फरवरी से 28 फरवरी 2024
रिजल्ट की तारीख24 अप्रैल 2024 (शाम 4 बजे)

एमपी बोर्ड दसवीं की टॉपर लिस्ट 2024

नामकुल अंकपास प्रतिशत
अनुष्का49599%
रेखा रेबारी49398.6%
इश्मिता तोमर49398.6%
स्नेहा पटेल49398.6%
सौरभ सिंह49298.4%
  • स्टेप 1 – सबसे पहले एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल करें या आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2 – इसके बाद एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
MP Board Class 10 Result 2024
  • स्टेप 4 – अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • स्टेप 5 – छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
रिजल्ट लिंक
एमपी बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट 2024यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटmpbse.nic.in | mpbse.mponline.gov.in | mpresults.nic.in
कक्षा 12 का रिजल्टयहाँ से देखें

1 thought on “MP Board Class 10 Result 2024 {घोषित} एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे देखें, अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप”

Leave a Reply