MP D.El.Ed Counselling 2025 – एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया

Photo of author
PP Team
Last Updated on

MP Deled Counselling 2025 : एमपी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना है। उम्मीदवार काउंसलिंग के आधार पर ही एडमिशन ले सकेंगे। एमपी डीएलएड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया मई, 2025 में शुरू हो सकती है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अगला राउंड शुरू होगा। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग भी करना होगा।

काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों का दस्तावेज का सत्यापन भी होगा। इस दौरान सभी ओरिजिनल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। जो उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन दौरान भरे थे। यदि सत्यापन पूर्ण नहीं होता है तो, उम्मीदवारों का फॉर्म रद्द भी हो सकता है।

MP Deled Counselling 2025 Dates

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगमई, 2025
एडमिशन शुल्कमई, 2025
संस्थान में प्रवेशमई, 2025

एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

मध्य प्रदेश डीएलएड काउंसलिंग 2024 में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे, जैसे-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की ऑरिजनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

एमपी डीएलएड 2025 एडमिशन फीस

काउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स एडमिशन फीस देनी होगी जिसकी जानकारी नीचे से पढ़ें।

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन या आधिकारिक वेबसाइट के स्टेप का पालन करें।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in पर जाएं।
  • फिर काउंसलिंग गतिविधियां वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको लिंक दिखाई देंगे। उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करें।

एमपी डीएलएड के महत्वपूर्ण लिंक

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगजल्द
अलॉटमेंट लेटरजल्द
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in
एमपी डीएलएड जुड़ी अन्य जानकारीयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

12 thoughts on “MP D.El.Ed Counselling 2025 – एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया”

    • तीसरा चरण समाप्त हो गया है। चौथा चरण भी निकल सकता है। आपको इंतजार करना होगा।

      Reply
  1. Sir mujhe MP D.el.ed me Admission Cancel karana hai iski kya prakriya hogi ab councelling khatm hone ke baad Admission Cancel ho jayega ? please bataaye.

    Reply
    • आप एमपी (डीएलएड) शिक्षा विभाग से बात कर सकते हैं।

      Reply
    • आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है, अगले राउंड के लिए इंतजार करना होगा।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!