Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एमपी पीपीटी आंसर की 2024 (MP PPT Answer Key 2024) | MP Polytechnic

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी पीपीटी आंसर की 2024 (MP PPT Answer Key 2024)- एमपीपीईबी (MPPEB) द्वारा परीक्षाओं की समाप्ति के बाद एमपी पीपीटी की आंसर आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों आंसर की केवल ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त कर सकते हैं। एमपी प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2024 आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगी। आवेदकों को इस आन्सर-के से परीक्षाओं में दिए गए अपने उत्तर से मिला कर यह देख सकते हैं, की उन्होंने कितने उत्तर सही दिए हैं। इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे की कैसे यह आन्सर-की आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी पॉलिटेक्निक आंसर की 2024 (MP Polytechnic Answer Key 2024)

आवेदक parikshapoint.com के इस पेज से भी एमपी पीपीटी आंसर-की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाईट के लिंक्स प्राप्त कर सकते हैं। इस आंसर-की का इस्तेमाल अंकों की गणना करने के लिए किया जा सकता है और एमपी पॉलिटेक्निक 2024 आंसर की के खिलाफ आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। एमपी पॉलिटेक्निक आंसर-की 2024 से उम्मीदवार अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं। MP Pre-Polytechnic Test 2024 Answer Key जारी होने के बाद फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर ही एमपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 किया जाता है।

एमपी पीपीटी आंसर की 2024 जरूरी तारीखें

एमपी पीपीटी 2024 आंसर की से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे दी गई टेबल से देखें।

एमपी पीपीटी 2024 आंसर कीजरूरी तारीख
परीक्षा की तारीखघोषित होगी
आंसर की जारी होने की तारीखघोषित होगी

नोटिस (MP PPT 2024)

एमपी पीपीटी 2024 प्रवेश हेतु आदेशयहाँ से पढ़ें

एमपी पीपीटी आंसर की 2024 कैसे डाउनलोड करें?

एमपी पॉलिटेक्निक 2024 आंसर की ऑनलाइन डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

  • सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर एमपी पॉलिटेक्निक की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप आंसर-की देख सकते हैं।
  • उम्मीदवार आंसर-की की पीडीएफ डाउनलोड कर लें और अपने अंकों की गणना करें।

एमपी पीपीटी 2024 आंसर की पर चैलेंज कैसे करें?

अगर उम्मीदवार एमपी पीपीटी 2024 उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह आंसर-की के खिलाफ चैलेंज भी जमा कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना आवश्यक है। चैलेंज जमा करते समय उम्मीदवारों को अपना नाम, परीक्षा का नाम, प्रश्न संख्या और उत्तर भी लिखना होगा। एमपी पीपीटी 2024 आंसर की पर चैलेंज जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल आंसर की भी निकाली जाएगी।

एमपी पीपीटी 2024 रिजल्ट

एमपी पीपीटी 2024 का रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया जाएगा। MP PPT 2024 Result मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी। एमपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।  

एमपी पीपीटी 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply