एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी दूर्वा पाठ 3 मैं हूँ रोबोट

Photo of author
PP Team

छात्र इस आर्टिकल के माध्यम से एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी दूर्वा पाठ 3 मैं हूँ रोबोट प्राप्त कर सकते हैं। छात्र कक्षा 7 हिंदी पाठ 3 के प्रश्न उत्तर मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के लिए दूर्वा भाग 2 कक्षा 7 के प्रश्न उत्तर साधारण भाषा में बनाए गए हैं। दूर्वा भाग 2 कक्षा 7 chapter 3 के माध्यम से छात्र परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। कक्षा 7 वीं हिंदी अध्याय 3 मैं हूँ रोबोट के प्रश्न उत्तर सीबीएसई सिलेबस को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

देखा गया है कि durva hindi book class 7 solutions के लिए छात्र बाजार में मिलने वाली गाइड पर काफी पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन यहां से ncert class 7 hindi durva solutions chapter 3 पूरी तरह से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। durva bhag 2 किताब बहुत ही रोचक है। आइये फिर नीचे ncert solutions for class 7 hindi durva chapter 3 मैं हूँ रोबोट देखते हैं।

NCERT Solutions Class 7 Hindi Durva Chapter 1 3 मैं हूँ रोबोट

कक्षा 7 हिंदी एनसीईआरटी समाधान का उदेश्य केवल अच्छी शिक्षा देना है। कक्षा 7 वीं हिंदी अध्याय 3 मैं हूँ रोबोट के प्रश्न उत्तर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के सहायता से बनाए गए है। छात्र नीचे cbse hindi textbook for class 7 with answers प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा : 7
विषय : हिंदी (दूर्वा भाग -2)
अध्याय : 3 (मैं हूँ रोबोट
)

प्रश्न अभ्यास

1 . पाठ संबंधी प्रश्न

(क) तुममें और रोबोट में क्या–क्या अंतर है ?

उत्तर :- रोबोट का रूप, रंग, आकार और शरीर इंसान से नहीं मिलता। इंसान का शरीर हाड़ – मांस का बना होता है और रोबोट का लोहा – इस्पात और प्लास्टिक से बना होता है। रोबोट की टाँग, भुजा अर्थात सभी अंग धातुओं से बने हैं। हमारे शरीर में शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है, उनमें रक्त का प्रवाह होता रहता है इसी रक्त से हमें शक्ति मिलती है। लेकिन रोबोट के शरीर में तारों का जाल बिछा हुआ है और इन तारों में खून की जगह विद्युत धारा बहती है। यही विद्युत धारा रोबोट को काम करने की शक्ति देती है।

(ख) अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे ?

उत्तर:- अगर मुझे रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो मैं उससे बाहर से सामान मंगवाऊंगा। उससे कमरे की सफ़ाई करवाऊँगा।

2. सही मिलान करो

(क) तुम्हारे शरीर में                चाँद पर पहुंचा

(ख) मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से  शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ हैं।

(ग) रोबोट का मस्तिष्क              लोहा – इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

(घ) रोबोट का शरीर             विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

(ङ) रोबोट                           कंप्यूटर है ।

उत्तर:-  (क) तुम्हारे शरीर में         शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

(ख) मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से     चाँद पर पहुँचा है।

(ग) रोबोट का मस्तिष्क               कंप्यूटर है।

(घ) रोबोट का शरीर            लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

(ङ) रोबोट                     विषैले और विषम

3. सोचो और जवाब दो

(क) अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन–कौन से काम नहीं कर पाता?

उत्तर:- अगर रोबोट की आंखें और हाथ न होते तो ना तो सफाई कर पाता और बाहर कुछ सामान ला पाता।

(ख) रोबोट ऐसे कौन–कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता ?

उत्तर :- रोबोट काफी दूर तक पैदल चल सकता है और वह थकता नहीं है। रोबोट कोई बुक अगर एक बार पढ़ले तो उसे भूलता नहीं है। वह कई इंसानो का काम अकेला कर सकता है। वह काफी ऊचाई से कूद सकता है और उसे चोट भी नहीं लगती।

(ग) रोबोट ऐसे कौन–कौन से काम नहीं कर सकता है जो मनुष्य  कर सकता है ?

उत्तर :- रोबोट सूंघ नहीं सकता। उसे कुछ कह दो तो उसे बुरा नहीं लगता। उसके डिवाइस को अगर सही से ना बनाया गया हो तो उसे जो कहो वही करेगा उसे सही गलत की समझ नहीं होती।

4. आओ कुछ और करें

रोबोट कई आकार-प्रकार के होते हैं जैसे – गाड़ीनुमा, मशीननुमा आदि। पत्रिकाओं और समाचार पत्रों से उनके चित्र और मनपसंद लेख काटकर अपनी कॉपी में चिपकाओ। जरुरत हो तो कंप्यूटर/इंटरनेट की भी मदद लो।

उत्तर : छात्र इसका उत्तर खुद लिखें।

5. नमूने के अनुसार लिखो

नमूना:- (सजीव–निर्जीव)

(क) सम _______

(ख) गर्मी _______

(ग) गंदा  ______

(घ) कम _______

(ङ) जीवन ______

(च) हाजिर ______

उत्तर:- (क) सम :- विषम

(ख) गर्मी :- सर्दी

(ग) गंदा :- साफ

(घ) कम :- ज्यादा

(ङ) जीवन :- मरण

(च) हाजिर :-  गैरहाजिर

6. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो:-

(क) मेरा शरीर हाड़–मांस का नहीं बल्कि लोहा–इस्पात और प्लास्टिक का बना हैं। (बल्कि/या)

(ख) वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता हैं ___ उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। (और/फिर)

(ग) पहले खाना खा लो ____पढ़ना। (लेकिन/फिर)

(घ) तुम्हें घूमना पसंद है ____ खेलना ? (किंतु/या)

(ङ) मैं तैरना चाहता हूँ ____ मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/और)

(च) छाता लेकर जाओ ____ भीग जाओगे। (फिर/वरना)

उत्तर:- (ख) वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है और उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)

(ग) पहले खाना खा लो फिर पढ़ना। (लेकिन/फिर)

(घ) तुम्हें घूमना पसंद है या खेलना? (किंतु/या)

(ङ) मैं तैरना चाहता हूँ लेकिन मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/और)

(च) छाता लेकर जाओ वरना भीग जाओगे। (फिर/वरना)

7. पढ़ो और समझो:-

निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि ये शब्द ‘मैं‘ शब्द के विभिन्न रूप हैं। ‘मैं‘ शब्द सर्वनाम है और ये सभी शब्द भी सर्वनाम हैं। इसी प्रकार ‘वह‘ लड़का अथवा लड़की तथा ‘तुम‘ सर्वनामों के विभिन्न रूपों से पाँच–पाँच वाक्य बनाओ ।

नमूना :- वह यंत्र मानव नहीं है। तुम यंत्र मानव हो।

मैं एक यंत्र मानव हूँ। आम भाषा में लोग मुझे रोबोट कहते हैं।

मेरा शरीर हाड़–मांस का नहीं है।

मेरी भी टाँग, भुजा और अँगुलियाँ हैं।

लेकिन मेरे ये सभी अंग धातुओं से बने हैं।

उत्तर :- वह :- वे

वह घर जा रहा है।

वे वहां जाकर काम कर रहे है।

तुम :- तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हें, तुमसे, तुमने

तुम भी घर क्यों नहीं जा रहे। तुम्हारा दोस्त घर इंतज़ार कर रहा है। तुम्हारी मम्मी ने सबके लिए खाना बना दिया है। तुम्हें भी जल्दी जाना चाहिए। तुमसे बहुत बात करनी है। तुमने सब प्रबंध किया हुआ है ना।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी दूर्वा भाग 2 के सभी अध्याय नीचे देखें

कक्षा 7 हिंदी दूर्वा भाग 2

अध्यायअध्याय के नाम
1चिड़िया और चुरुंगुन
2सबसे सुंदर लड़की
3मैं हूँ रोबोट
4गुब्बारे पर चीता
5थोड़ी धरती पाऊँ
6गारो
7पुस्तकें जो अमर हैं
8काबुलीवाला
9विश्वेश्वरैया
10हम धरती के लाल
11पोंगल
12शहीद झलकारीबाई
13नृत्यांगना सुधा चंद्रन
14पानी और धूप
15गीत

छात्रों को durva hindi book class 7 के लिए एनसीईआरटी समाधान प्राप्त करके काफी ख़ुशी हुई होगी। हमारा प्रयास है कि छात्रों को बेहतर ज्ञान दिया जाए। छात्र एनसीईआरटी पुस्तक या सैंपल पेपर आदि की अधिक जानकारी के लिए parikshapoint.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इस आर्टिकल के मुख्य पेज के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Reply