Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan BSTC Admit Card 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan BSTC Admit Card 2024)- राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा जुलाई या अगस्त 2024 में आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा से पूर्व आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आवेदक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा। छात्रों के लिए अनिकारी है की परीक्षा के समय वे अपना प्रवेश पत्र अपने साथ रखें। इस लेख में आवेदक प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan Pre D.El.Ed Admit Card 2024)

जानकारी के लिए बता दें कि बीएसटीसी परीक्षा राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) द्वारा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र के जरिए अपने परीक्षा सेंटर का पूर्ण एड्रेस प्राप्त करते हैं, साथ ही इसमें कई अन्य आवश्यक जानकारियाँ भी दी जाती हैं। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते। इन परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 2024 को किया जा सकता है। जिसके लिए विभिन्न केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होंगी।

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 जरूरी तारीखें

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 से जुड़ी सभी जरूरी तारीखें निम्नलिखित हैं-

बीएसटीसी 2024 कार्यक्रमजरूरी तारीख
एडमिट कार्ड की तारीखअगस्त 2024
बीएसटीसी परीक्षा की तारीखअगस्त 2024

एडमिट कार्ड लिंक (Pre D. El. Ed. Examination 2024)

राजस्थान प्री डी.एल.एड. एडमिट कार्ड 2024 यहाँ से डाउनलोड करें

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आवेदक को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा। नीचे राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के कुछ साधारण स्टेप दिए गए हैं।

स्टेप 1:- प्री डीएलएड एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएँगे। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद प्रिंट एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।

51405405178 b871ff82e4 z

स्टेप 3:- फिर उम्मीदवार कोई भी दो डिटेल्स, अपना फॉर्म नंबर, रोल नंबर या मोबाइल नंबर डालकर सबमिट का बटन दबाएं।

51404381027 ae3c0fbd85 z

स्टेप 4:- बटन दबाते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जायेगा। फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एग्जाम पैटर्न

प्रश्न पत्र संरचना, प्रश्न-पत्र चार खंडो में विभाजित होगा। कुल प्रश्न की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नो के अंक सामान है एंव प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा। प्रश्न पत्र सरंचना निम्न प्रकार होगी-

  • परीक्षा मोड:- ऑफ़लाइन (ओएमआर शीट)
  • कुल प्रश्न- 200
  • कुल परीक्षा अंक:- 600 अंक
  • प्रवेश परीक्षा का स्तर:- राज्य स्तर
  • नेगेटिव मार्किंग:- नहीं
  • परीक्षा की अवधि:- 3 घंटे
  • प्रत्येक प्रश्न:- 3 अंक
विषयप्रश्नअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
अंगेजी2060
संस्कृत3090
हिंदी3090

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024

Mental Ability (मानसिक योग्यता) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिंतन)

General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) – 50 प्रश्न / 150 अंक

Teaching Learning( शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण सामाजिक संवेदनशीलता)

Language Ability (भाषा योग्यता) – कुल प्रश्न 50

English (अंग्रेजी) – 20 प्रश्न / 60 अंक

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions,
Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of
Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym,
Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

Sanskrit संस्कृत – 30 प्रश्न / 90 अंक

(केवल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए)

स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, आक्रान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि), समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

अथवा

Hindi (हिंदी) – 30 प्रश्न / 90 अंक

शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 रिजल्ट

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद उम्मीदवार यहां से अपने रिजल्ट देख सकते है। बीएसटीसी रिजल्ट 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी भी उम्मीदवार इस पेज के माध्यम से प्राप्त सकते हैं। नीचे राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2024 का लिंक देखें।

FAQs
प्रश्न- बीएसटीसी कितने साल की होती है?

उत्तर: बीएसटीसी कोर्स 2 साल का होता है, जो 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

प्रश्न: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 कब है? या क्या 2024 में बीएसटीसी परीक्षा होगी या बीएसटीसी 2024 की परीक्षा कब होगी?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 को किया जा सकता है।

प्रश्न: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर: परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद जारी किये जायेंगे।

प्रश्न: बीएसटीसी कितने साल की होती है?

उत्तर: 12वीं कक्षा के बाद 2 साल का होता है।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में कितने नंबर चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन कट ऑफ के आधार पर किया जाता है।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कैसे देखें?

उत्तर: उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

प्रश्न- राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 कब जारी होगा?

उत्तर: Rajasthan BSTC एडमिट कार्ड सितंबर 2024 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।

प्रश्न- BSTC Online Form 2024 कब जारी होगा?

उत्तर: राजस्थान bstc form 2024 जल्द जारी होगा।

राजस्थान BSTC आधिकारिक वेबसाइट: panjiyakpredeled.in

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

1 thought on “राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan BSTC Admit Card 2024)”

Leave a Reply