Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttarakhand D.El.Ed Admit Card 2024 – उत्तराखंड डीएलएड का एडमिट कार्ड 2024 ऐसे प्राप्त कर सकेंगे

Photo of author
PP Team
Last Updated on

परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जाते हैं। उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र उसी शहर में दिया जायेगा, जो उम्मीदवार ने फॉर्म भरते समय विकल्प के रूप में दिया था। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा उत्तराखंड डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन हर साल कराया जाता है। आवेदकों को परीक्षा केंद्र में जाने से पहले एडमिट कार्ड लेकर जाना आवश्यक है। डीएलएड उत्तराखंड 2024 एडमिट कार्ड (D.El.Ed Uttarakhand 2024 Admit Card) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बताना होगा।

प्रवेश परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना होगा। परीक्षार्थी के लिए यह इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकी इस दस्तावेज में आवेदन के समय प्राप्त अनुक्रमांक इसी दस्तावेज में होता है।

उत्तराखंड डीएलएड से जुड़ी तिथि
एडमिट कार्ड की तिथिजल्द
प्रवेश परीक्षा की तिथिजल्द

उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की समय सीमा

कार्यक्रमसमय
परीक्षा केंद्र में प्रवेशसुबह 09 बजे
एडमिट कार्ड चेक करनासुबह 09 से 9:30
OMR शीट देना9:30 बजे
OMR शीट ओपन करना9:55 बजे
परीक्षा केंद्र में अंतिम प्रवेश10:30 बजे
परीक्षा शुरू10:00 बजे
परीक्षा समाप्त12:30 बजे

ध्यान दें, समय के साथ इस समय सीमा में बदलाव भी हो सकता है। एक बार अपना एडमिट कार्ड जरूर देखें।

उत्तराखंड डीएलएड के परीक्षा केंद्र सूची

जनपद का नाम शहर का नामपरीक्षा कोड
हरिद्वारहरिद्वार01
रुड़की02
देहरादूनदेहरादून03
ऋषिकेश04
उत्तरकाशीउत्तरकाशी05
बड़कोट06
टिहरी गढ़वालनई टिहरी07
नरेंद्रनगर08
पौड़ी गढ़वालपौड़ी09
श्रीनगर10
कोटद्वार11
चमोलीगोपेश्वर12
कर्णप्रयाग13
रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग14
अगस्त्यमुनि15
पिथौरागढ़पिथौरागढ़16
बेरीनाग17
डीडीहाट18
चम्पावतचम्पावत19
टनकपुर20
अल्मोड़ाअल्मोड़ा21
रानीखेत22
बागेश्वरबागेश्वर23
गरुड़24
नैनीतालनैनीताल25
हल्द्वानी26
रामनगर27
ऊ.सी नगररुद्रपुर28
काशीपुर29

उत्तराखंड डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज

उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे, जैसे-

  • एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट कॉपी
  • एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)

उत्तराखंड डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1 – सबसे पहले इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 – इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब अपनी लॉगिन डिटेल जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Uttarakhand D.El.Ed Admit Card

स्टेप 4 – बटन पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।

स्टेप 5 – उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

स्टेप 6 – एडमिट कार्ड एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।

स्टेप 7 – एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है।

महत्वपूर्ण लिंक
एडमिट कार्डlink (जल्द उपलब्ध होगा)
आधिकारिक वेबसाइटukdeled.com
एडमिशन और रिजल्ट की जानकारीयहाँ से देखें

Leave a Reply